दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) में कोहरे का सितम जारी है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी (visibility) बहुत कम हो गई है, जिसके कारण वाहनों के टकराने की खबरें आ रही हैं. सोमवार तड़के नोएडा (Noida) में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बड़ा हादसा हुआ, यात्रियों से भरी बस पलट गई, बस झांसी से होते हुए दिल्ली आ रही थी. हादसे में बस में सवार लोगों को चोट भी आई है, जिन्हे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी के कारण पुलिस ने संभल वाहन चलाने की सलाह दी है ताकि यात्रा के दौरान सभी लोग सुरक्षित रग सके.
Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh | At least 10 people injured, one death reported after their bus collided with a container vehicle due to fog in Dankaur area this morning. The bus was carrying 60 passengers. Injured have been taken to a hospital: Gautam Buddha Nagar Police pic.twitter.com/4H7B2inUcP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 20, 2022
सुबह घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच 91 और यमुना एक्सप्रेस- वे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई. जिसके कार कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है.कई स्थानों पर कोहरा इतना घना है कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा.
Uttar Pradesh | Dense fog engulfs Kanpur this morning, people sit near bonfire to keep themselves warm.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 20, 2022
IMD forecasts 'Very Dense Fog' for Kanpur today with the minimum temperature being 7 degrees Celsius. pic.twitter.com/kTrLTIJ81u
वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे दिखाई दिये. आईएमडी ने कानपुर में आज 'बहुत घना कोहरा' होने का अनुमान जताया है, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहना का अनुमान है.
ये भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं