विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2021

घर बैठे-बैठे लीजिए नया मोबाइल सिमकार्ड, 1 रुपये में पोस्टपेड में पोर्ट हो जाएगा प्रीपेड, जान लें नये नियम

अब नये मोबाइल कनेक्शन के लिये ग्राहक ‘ऑनलाइन’ आवेदन दे सकते हैं और आधार या डिजि लॉकर में रखे किसी भी मान्य दस्तावेज के जरिये वेरिफिकेशन कर अपने घर पर ही सिम पा सकते हैं. दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

घर बैठे-बैठे लीजिए नया मोबाइल सिमकार्ड, 1 रुपये में पोस्टपेड में पोर्ट हो जाएगा प्रीपेड, जान लें नये नियम
SIM Card Rules: TRAI नये सिम कार्ड और KYC वेरिफिकेशन के लिए बदले नियम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

ग्राहकों को अब नये मोबाइल कनेक्शन के लिये दुकान के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. वे ‘ऑनलाइन' आवेदन दे सकते हैं और आधार या डिजि लॉकर में रखे किसी भी मान्य दस्तावेज के जरिये वेरिफिकेशन कर अपने घर पर ही सिम पा सकते हैं. दूरसंचार विभाग (TRAI) ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. दूरसंचार विभाग का यह कदम दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों का हिस्सा है. इसे मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर को मंजूरी दी थी.

नये नियमों के अनुसार ग्राहकों को घर बैठे नये मोबाइल कनेक्शन यानी सिम प्राप्त करने के लिये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के आधार से जुड़े ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानों) सत्यापन के लिये एक रुपया देना होगा. सरकार नये मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए आधार से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया को फिर से शुरू करने को लेकर जुलाई 2019 में ही भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 में संशोधन कर चुकी है. दूरसंचार विभाग ने कहा, ‘दूरसंचार सेवा प्रदाता आधार से जुड़े ई-केवाईसी का उपयोग करके नये मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए प्रक्रिया का अनुपालन करेंगे.'

- - ये भी पढ़ें - -
* 'Instant PAN Card : न कोई फीस, न कोई डॉक्यूमेंट; तुरंत लीजिए पैन कार्ड, जानिए क्या करना होगा
* JioPhone Next Launch : टल गई Jio के 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कब आएगा ये फोन, क्या होंगे फीचर्स, जानें

प्रीपेड-पोस्टपेड में बदलाव के लिए OTP सिस्टम

सरकार ने आदेश जारी कर प्रीपेड को पोस्टपेड और पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने को ‘वन-टाइम पासवर्ड' (ओटीपी) आधारित प्रक्रिया की अनुमति दी है. आदेश के अनुसार, ‘ग्राहकों को एक ऐप/पोर्टल-आधारित ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मोबाइल कनेक्शन जारी किया जाएगा. इसके तहत ग्राहक घर/कार्यालय में बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है और यूआईडीएआई (आधार) या डिजि लॉकर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित दस्तावेजों का उपयोग करके अपने घर पर सिम प्राप्त कर सकता है.'

वर्तमान में, नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने या मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसमें पहचान और पते के प्रमाण के मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाता से संबद्ध कंपनी की दुकान में जाना पड़ता है. आदेश में कहा गया है कि आधार के उपयोग और यूआईडीएआई से इलेक्ट्रॉनिक रूप से अन्य ब्योरे को लेकर ग्राहक की सहमति जरूरी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com