विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

Instant PAN Card : न कोई फीस, न कोई डॉक्यूमेंट; तुरंत लीजिए पैन कार्ड, जानिए क्या करना होगा

PAN Card Download : पैन कार्ड को लेकर एक अच्छी खबर ये है कि यूजर्स अब बिना कोई कीमत चुकाए पैन कार्ड ले सकते हैं, इसके लिए केवल आधार नंबर की जरूरत होती है.

Instant PAN Card : न कोई फीस, न कोई डॉक्यूमेंट; तुरंत लीजिए पैन कार्ड, जानिए क्या करना होगा
PAN Card : बिना किसी फीस और डॉक्यूमेंट के लीजिए E-PAN card. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पैन कार्ड (PAN Card) एक बेहद ही अहम दस्तावेज है. ये 10 अंकों व अक्षरों के अल्फ़ान्यूमेरिक पैन नंबर (Permanent Account Number) के साथ आता है. इसका उपयोग बड़े लेन-देन और कई अन्य जरूरी कामों के लिए किया जाता है. पैन कार्ड की रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत जरूरत होती है. पैन कार्ड को लेकर एक अच्छी खबर ये है कि अब यूजर्स बिना कोई कीमत चुकाए पैन कार्ड ले सकते हैं, इसके लिए केवल आधार नंबर की जरूरत होगी. तत्काल पैन जारी करने में आधार आधारित e-KYC (Aadhaar based e-KYC) का उपयोग शामिल है. अगर आप भी इस तरह से अपना पैन कार्ड लेना चाहते हैं, तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.

LIC पॉलिसी ली है तो जरूर लिंक करा लें PAN कार्ड, कैसे करना है- जानिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

जानिए पूरा प्रोसेस:
  • नए इनकम टैक्स पोर्टल- www.incometax.gov.in- पर जाइए और फिर Instant Pan के विकल्प पर जाइए. यह वेबसाइट यह सुविधा ई-पैन देती है और यह पीडीएफ फॉर्म में आता है.
  • इसके बाद 'Get new E-PAN' पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और चेक बॉक्स में चेक करें, फिर आयकर विभाग आपसे कुछ पॉइंट्स वेरिफाई कराएगा, इनपर क्लिक कर ये जानकारियां वेरिफाई करें. सवाल कुछ ऐसे होंगे- 
  1. आपको पहले कभी भी पैन आवंटित नहीं किया गया है.
  2. आपका एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है.
  3. आपके जन्म का पूरा विवरण आधार पर उपलब्ध कराया गया है.
  4. पैन के आवेदन की तिथि को आप नाबालिग नहीं हैं.
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाता है, ये डालने से 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट होता है.
  • पैन की एक कॉपी उसके जनरेट होने के बाद आधार से जुड़ी ई-मेल आईडी पर भेज दी जाती है.
जानिए पैन आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें: 

आपके पैन एप्लीकेशन के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए एक्नॉलेजमेंट नंबर की जरूरत होती है, इसके लिए 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करें फिर 'Check Status of PAN' पर जाइए. उसके बाद बताए गए स्थान पर आधार नंबर सबमिट करें और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को सबमिट करें. आखिरी में पैन आवेदन का स्टेटस चेक कर लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार-यूपी वालों के लिए आई खुशखबरी, दीपावली-छठ पूजा के लिए चलेंगी 12,500 स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
Instant PAN Card : न कोई फीस, न कोई डॉक्यूमेंट; तुरंत लीजिए पैन कार्ड, जानिए क्या करना होगा
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
Next Article
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com