विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

Noida Metro में करिए पार्टी, NMRC लाया है ऑफर; यहां जानिए- कैसे होगी बुकिंग और कितने पैसे लगेंगे

बोगियों के अलावा एनएमआरसी के ऑडिटोरियम को भी लोग फंक्शन के लिए बुक कर सकेंगे. फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व योजना के तहत बुकिंग होगी. लोग इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.

Noida Metro में करिए पार्टी, NMRC लाया है ऑफर; यहां जानिए- कैसे होगी बुकिंग और कितने पैसे लगेंगे
नोएडा मेट्रो में कोच बुक करके कर सकेंगे पार्टी. (फाइल फोटो)
नोएडा:

बर्थडे पार्टी, प्री-वेडिंग शूट या फिर सालगिरह, ये जीवन के कुछ ऐसे लम्हे होते हैं, जिन्हें आप यादगार बनाकर संजो लेना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए एनआरएमसी (NMRC) यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन खास प्लान लेकर आया है. इसके तहत लोग अब फिल्मी स्टाइल में मेट्रो के अंदर पार्टनर को प्रपोज करते हुए प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं, चलती मेट्रो में बर्थडे का केक काट सकते हैं, परिवार के किसी का सालगिरह या खुद का जश्न मना सकते हैं. 

ऐसा करने लिए मेट्रो की बोगी बुक करनी होगी. एक बोगी की बुकिंग के लिए 5 से 10 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से देने होंगे. दरअसल, एनआरएमसी अपने राजस्व में बढ़तोरी के उद्देश्य से सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स इन नोएडा मेट्रो योजना की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत केवल किराए के अलावा दूसरे तरीकों से भी राजस्व अर्जित किए जा सकेंगे. साथ-साथ इस पहल के जरिए एक्वा लाइन को प्रोमोट करना भी एक लक्ष्य है.

बोगियों के अलावा एनएमआरसी के ऑडिटोरियम को भी लोग फंक्शन के लिए बुक कर सकेंगे. फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व योजना के तहत बुकिंग होगी. लोग इसके लिए मेट्रो की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. एनएमआरसी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो की बोगियों को लोगों को बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी अन्य इवेंट की सेलिब्रेशन के लिए देने का फैसला लिया गया है. ये लोगों को एक नया एक्सपीरियंस देगा. इसी वजह से यह पॉलिसी लाई गई है. 

क्या होंगे चार्जेज़

रितु ने बताया कि इसके लिए एनएमआरसी ने कुछ रेट तय किए हैं. जो कि 5 से 10 हजार रुपये है. ये रेट इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का कोच लेना चाह रहे हैं. डेकोरेटेड या अनडेकोरेटेड. 50 लोग एक कोच में शामिल हो सकते हैं. इससे आप अलग-अलग एक्सपीरियंस ले सकते हैं, जिसमें रनिंग ट्रेन, डिपो स्टेशन, एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक जाना हर तरह की सुविधा दी गई है. इस पॉलिसी को लाने के दो उद्देश्य हैं- एक तो मेट्रो को और लोकप्रिय बनाना और दूसरा मेट्रो के लिए किराए के अलावा दूसरे तरीकों से भी राजस्व अर्जित करना. 

वेंडर्स भी मिलेंगे

एनएमआरसी की सीईओ ने बताया कि इस योजना के तहत एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हम कुछ वेंडर्स भी पैनल पर रख रहे हैं, क्योंकि देखने में आ रहा था कि लोगों को कैटरिंग की और बाकी व्यवस्था ना मिले तो वो इंटरेस्ट नहीं लेते. हम लोगों ने कुछ वेंडर्स पैनल पर रखने का निर्णय लिया है, ताकि लोग आएं और उन्हें कुछ ना करना पड़े. नॉट ओनली ट्रैवल एक्सपीरियंस, बल्कि खाने से लेकर सारी अरेंजमेंट्स भी करानी है. हम वेंडर्स 15 से 20 दिन में फाइनल कर लेंगे. 

उन्होंने बताया कि एनएमआरसी ऑडिटोरियम में भी लोग फंक्शन कर सकेंगे. सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि एनएमआरसी ऑडिटोरियम को हम अब तक इंटर्नल पर्पस और ऑकेजन के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. ग्रेटर नोएडा में जो छोटी मोटी गैदरिंग, कॉलेज या स्कूल के या और कोई इवेंट करना चाहते हैं, तो जो इंटरेस्टेड पार्टिसिपेंट्स ऑडिटोरियम का यूज करना चाहे वो कर सकते हैं. ऑडिटोरियम का फुल डे का चार्ज 20,000 रुपये है. बाकी हर घंटे के हिसाब से अलग कॉस्ट है. 

यह भी पढ़ें - 
तजिंदर बग्गा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिए सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश
दिल्ली पुलिस को हरियाणा में BJP के तजिंदर बग्गा की कस्टडी कैसे मिली?

Video: आज सुबह की सुर्खियां: 7 मई, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com