नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 30 से अधिक देशों में अपनी सब्सक्रिप्शन प्राइस में कटौती की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा प्लान की कीमत कम की गई है उनमें मध्य पूर्वी देश ईरान, लीबिया, जॉर्डन और यमन सहित यूरोपीय देश क्रोएशिया, स्लोवेनिया , बुल्गारिया, निकारागुआ, इक्वाडोर, वेनेजुएला, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, फिलीपींस और लैटिन अमेरिका आदि शामिल हैं. लेकिन अमेरिका, कनाडा और अधिकांश यूरोपीय देशों में कीमतों में कमी नहीं हुई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइस में की गई यह कटौती अलग-अलग देशों में अलग-अलग हैं, लेकिन बेसिक टियर रेंज के लिए डिस्काउंट 20% से 60% के बीच है. इसके जरिये नेटफ्लिक्स (Netflix cuts subscription costs) का मकसद दुनिया भर में अधिक से अधिक सब्सक्राइबर को अट्रैक्ट करना है.
नेटफ्लिक्स मलेशिया में अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इस ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि आज से, मलेशिया में हमारा बेसिक प्लान अब नए और मौजूदा दोनों सब्सक्राइबर के लिए आरएम 28 प्रति माह है. पहले इस प्लान की कीमत आरएम 35 प्रति माह यानी लगभग 653 रुपये थी.
Kali ni, dropping down is good news ✅ Starting today, our Basic Plan in Malaysia is now RM28 per month for both new and existing members. pic.twitter.com/lcqMpHDJW1
— Netflix Malaysia (@NetflixMY) February 21, 2023
हालांकि, भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में 18% और 60.1% तक की कटौती की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं