विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

LIC के पॉलिसीहोल्डर्स को IPO में क्या फायदे मिलेंगे, कौन कर सकता है अप्लाई, किन चीजों की होगी जरूरत; जानें

LIC IPO Details : ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई कंपनी अपने आईपीओ में अपने ग्राहकों के लिए भी अलग से शेयरों का कोटा रख रही है. एलआईसी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए भी शेयरों का एक हिस्सा अलग रखा है.  

LIC 4 मई को अपना IPO लॉन्च कर रही है.

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अगले हफ्ते अपना इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर आ रही है. 4 मई को देश का सबसे बड़ा आईपीओ रिलीज किया जा रहा है. इसकी लिस्टिंग 17 मई, 2022 को होगी. 21,000 करोड़ का ये आईपीओ देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा. खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई कंपनी अपने आईपीओ में अपने ग्राहकों के लिए भी अलग से शेयरों का कोटा रख रही है. एलआईसी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए भी शेयरों का एक हिस्सा अलग रखा है.  

कितना रहेगा प्राइस, पॉलिसीहोल्डर्स को कितना मिल रहा है डिस्काउंट

इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा. सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है. इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी. आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं. LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी. 

एक पॉलिसीहोल्डर की हैसियत से आप आईपीओ में अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है अप्लाई

अगर आपके पास एलआईसी की महज एक पॉलिसी ही है, तो भी आप इस आईपीओ में निवेश करने के पात्र माने जाएंगे. इसके तहत बस भारतीय नागरिकता रखने वाले निवेशक ही अप्लाई कर सकते हैं.  अगर आपके पास जॉइंट पॉलिसी है, तो दोनों होल्डर्स में से बस एक ही शेयर खरीद पाएगा. 

वहीं, अगर मान लीजिए कि आप रेगुलर पेंशन पा रहे इमीडिएट पेंशन पॉलिसीहोल्डर हैं, तो आप भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका स्पाउज़ इमीडिएट पेंशन पॉलिसीहोल्डर था और उसके निधन के बाद आपको पॉलिसी के बेनेफिट्स मिल रहे हैं, तो आप इस स्थिति में अप्लाई नहीं कर सकते.

ये भी पढे़ें : अगले महीने आ रहा है LIC का IPO, जानें - कैसे करना है अप्लाई

कौन नहीं कर सकता है अप्लाई

अगर आपको किसी ने अपनी एलआईसी पॉलिसी में नॉमिनी बनाया है, यानी आप नॉमिनी हैं, डायरेक्ट बेनेफिशियरी नहीं, तो आप इस आईपीओ में निवेश नहीं कर सकते. वहीं किसी पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के बाद उसके डेथ क्लेम के बेनेफिशियरी की भी आईपीओ में निवेश करने की पात्रता नहीं है. इस कोटे में ग्रुप पॉलिसी वाले लोग भी सब्सक्राइब नहीं कर सकते.

किन चीजों की जरूरत होगी

एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स के पास दो चीजें एकदम रेडी होनी चाहिए. पहली- आपके पैन कार्ड की डिटेल्स पॉलिसी रिकॉर्ड में अपडेटेड होनी चाहिए. दूसरा आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. अगर आपके पास अपने नाम पर नहीं, बल्कि जॉइंट डीमैट अकाउंट है तो भी आप तभी पात्र माने जाएंगे, अगर आप उस अकाउंट के प्राइमरी होल्डर हों.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com