विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

"LIC 3.0" : 4 मई को खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, 17 मई को लिस्टिंग; प्राइस बैंड 902-949 के बीच

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि LIC का IPO 4 मई को ही खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा.

LIC IPO : 4 मई को आ रहा है देश का सबसे बड़ा आईपीओ.

मुंबई:

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ (LIC IPO) की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि LIC का IPO 4 मई को ही खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा. 21,000 करोड़ का ये आईपीओ देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा. सरकार ने आईपीओ साइज को घटाया है, इसके बावजूद ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. इस मौके पर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय भी मौजूद थे. उन्होंने आईपीओ साइज को लेकर कहा कि बाजार में बाधाओं को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का आकार सही है.

देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच रहेगा. और LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी.

सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है. इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी. हालांकि, ये रकम पहले के अनुमान 60,000 से काफी कम है.

LIC IPO Details

- देश का सबसे बड़ा आईपीओ 4 से 9 मई के बीच आ रहा है. 
- एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को ओपन होगा.
- आईपीओ का इशू साइज  20,557 करोड़ रुपये है.
- प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रहेगा.
- पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट और रिटेल और कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

बता दें कि यह आईपीओ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिए सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचकर एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. 

4 मई को आएगा LIC का IPO, 902 से 949 रुपये के बीच होगा प्राइस बैंड!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com