विज्ञापन

LIC Jeevan Anand स्कीम में रोजाना सिर्फ 45 रुपये निवेश करके बनाएं 25 लाख रुपये, जानें पूरा कैलकुलेशन

LIC Jeevan Anand Policy: अगर पॉलिसी होल्डर की किसी वजह से मौत हो जाती है तो जो नॉमिनी है उसे पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाता है.

LIC Jeevan Anand स्कीम में रोजाना सिर्फ 45 रुपये निवेश करके बनाएं 25 लाख रुपये, जानें पूरा कैलकुलेशन
LIC Jeevan Anand Scheme: इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को किसी भी तरह की टैक्स छूट का बेनिफिट नहीं मिलता है.
नई दिल्ली:

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्कीम्स सिक्योरिटी और रिटर्न दोनों के लिहाज से लोगों को काफी पसंद आती हैं. इसकी कई स्कीमें ऐसी हैं जिनमें आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भी एक मोटा फंड जुटा सकते हैं. LIC की ऐसी ही एक स्कीम है जीवन आनंद (LIC Jeevan Anand Scheme), जिसमें रोजाना के हिसाब से सिर्फ 45 रुपये निवेश करके आप 25 लाख रुपये तक की राशि जुटा सकते हैं. इसके अलावा कई दूसरे बेनेफिट्स भी इस स्कीम में मिलते हैं.

यह एक टर्म पॉलिसी (Term Policy) प्लान है, जिसमें चार तरह के राइडर्स मिलते हैं. इन चार राइडर्स में एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं. 

पॉलिसी होल्डर की मौत पर 125 फीसदी डेथ बेनिफिट

अगर पॉलिसी होल्डर की किसी वजह से मौत हो जाती है तो जो नॉमिनी है उसे पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाता है. लेकिन ध्यान दें कि इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को किसी भी तरह की टैक्स छूट का बेनिफिट नहीं मिलता है.

45 रुपये के रोजाना निवेश से बनेंगे 25 लाख रुपये

जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) में आप 16,300 रुपये सालाना के हिसाब से निवेश करके 25 लाख रुपये का फंड जुटा सकते हैं. हालांकि, इस पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड 15 से 35 साल का है. यानी अगर आप LIC की जीवन आनंद स्कीम में 45 रुपये रोज के हिसाब से 35 साल तक निवेश करते हैं, तो इस स्कीम के मैच्योर होने के बाद आपको 25 लाख रुपये की मोटी रकम मिलेगी.

35 साल बाद बोनस के साथ मिलेगी इतनी रकम

अगर आप जीवन आनंदप्लान में (Jeevan Anand Plan) 45 रुपये रोजाना के हिसाब से 35 साल तक निवेश करते हैं, तो कुल मिलाकर जमा राशि 5,70,500 रुपये हो जाएगी. अब पॉलिसी के नियमों के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड पांच लाख रुपये का होगा, जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस राशि में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा.

इस तरह 35 साल बाद पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको कुल 25 लाख रुपये मिलेंगे. इस स्कीम में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है.

जीवन आनंद पॉलिसी के तरहत मिलेंगे ये बेनिफिट्स

  • इसमें पॉलिसी होल्डर को कम से कम 6.25 लाख रुपये का रिस्क कवर मिलेगा. यह बढ़कर 30 लाख रुपये तक हो सकता है.
  • इसमें पॉलिसी का टर्म 15 साल से 35 साल है. आप अपने हिसाब से मैच्योरिटी पीरियड चुन सकते हैं.
  • इस पॉलिसी के तहत दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है.
  • इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई सीमा या लिमिट नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com