विज्ञापन

क्या आपका Credit Card इनएक्टिव हो गया है? जानें इसे दोबारा आप कैसे कर सकते हैं एक्टिव?

Credit Card Activation: क्रेडिट कार्ड न केवल आपको किसी इमरजेंसी के समय फंड मुहैया कराता है, बल्कि EMI की सुविधा के जरिए महंगी खरीदारी को भी आपके लिए आसान बना देता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने और अट्रैक्टिव रिवार्ड्स हासिल करने में भी यह मदद करता है.

क्या आपका Credit Card इनएक्टिव हो गया है? जानें इसे दोबारा आप कैसे कर सकते हैं एक्टिव?
Credit Card Reactivation: अगर आपका कार्ड इनएक्टिव हो गया है, तो आप इसे दोबारा एक्टिव कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

आज के समय में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए लोग अक्सर क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड न केवल आपको किसी इमरजेंसी के समय फंड मुहैया कराता है, बल्कि EMI की सुविधा के जरिए महंगी खरीदारी को भी आपके लिए आसान बना देता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने और अट्रैक्टिव रिवार्ड्स हासिल करने में भी यह मदद करता है.

लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कुछ कस्टमर क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद भी इसका बहुत कम या बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करते, जिससे यह इनएक्टिव (inactive) या कहें डोरमेंट (Dormant) हो जाता है.

डोरमेंट क्रेडिट कार्ड का मतलब? (Dormant Credit Card?)

अगर आप लंबे समय तक अपने क्रेडिट कार्ड का यूज नहीं करते हैं, तो इसे डोरमेंट डिक्लेयर कर दिया जाता है. आमतौर पर छह महीने से लेकर एक साल तक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने पर ऐसा किया जाता है. यानी इस अवधि के दौरान आपने अपने कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर, खरीदारी या कैश एडवांस जैसी कोई भी एक्टिविटी नहीं की है.

क्या होता है जब क्रेडिट कार्ड डोरमेंट हो जाता है?

यह आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाल सकता है. यानी अगर आपको अपनी किसी जरूरत के लिए लोन लेना है तो आपको लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है. क्रेडिट स्कोर लोन अप्रूवल में अहम भूमिका निभाता है.

  • ऑटोमेटिक क्लोजर - बैंक लंबे समय तक इनएक्टिव रहने की वजह से आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं, जिससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर खराब असर पड़ेगा.
  • रिवॉर्ड और पर्क का नुकसान - हर क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर कुछ पर्क और रिवॉर्ड ऑफर करता है. यानी कार्ड का इस्तेमाल न करने का मतलब है कि आप रिवॉर्ड, कैशबैक ऑफर और लाउंज एक्सेस जैसे फैसिलिटी को पाने का मौका गंवा रहे हैं. कार्ड के इनएक्टिव होने और बंद होने पर, आप अपने जमा हुए रिवॉर्ड प्वॉइंट्स और पर्क को खो देंगे.  
  • क्रेडिट स्कोर पर असर – डोरमेंट क्रेडिट कार्ड से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर खराब असर पड़ सकता है. इससे फ्यूचर में लोन या नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में आपको दिक्कत आ सकती है.

क्रेडिट कार्ड को दोबारा कर सकते हैं एक्टिव?

अगर आपका कार्ड इनएक्टिव हो गया है, तो आप इसे दोबारा एक्टिव कर सकते हैं. आमतौर पर, कार्ड जारी करने वाले बैंक और फाइनेंस कंपनियां कार्ड को डिएक्टिवेट करने के बाद उसे फिर से एक्टिव करने के लिए आपको कुछ मोहलत देती हैं.

आप अपने इनएक्टिव क्रेडिट कार्ड को फिर से एक्टिव करने के लिए उस बैंक की किसी नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर जाकर भी कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं. कुछ बैंक इसके लिए आपसे आइडेंटिटी वेरिफिकेशन या अपडेटेड KYC (Know Your Customer) डिटेल मांग सकते हैं. वहीं ,कुछ बैंक जब आप कोई ट्रांजैक्शन (जैसे ऑनलाइन खरीदारी या ATM से पैसे निकालना) करते हैं तो आपके डोरमेंट कार्ड को ऑटोमेटिक फिर से एक्टिव कर देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: