काम की बात! रेलवे जल्द ही दोबारा शुरू कर रहा है कुछ स्पेशल ट्रेनें, देख लें लिस्ट

उत्तरी रेलवे की ओर से हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपडेट दिया गया है, जिसके मुताबिक रेलवे इस जोन में कई रूट्स पर दोबारा स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए अभी मंगलवार को रेलवे की ओर से ऐसी ट्रेनों की जानकारी दी गई थी.

काम की बात! रेलवे जल्द ही दोबारा शुरू कर रहा है कुछ स्पेशल ट्रेनें, देख लें लिस्ट

कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया था.

नई दिल्ली:

कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते देश में कई स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब मामले पीक से बहुत ज्यादा नीचे आ गए हैं, कई राज्यों में लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों के कम होने से परिवहन को फिर गति मिली है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने फिर से कुछ स्पेशल ट्रेनों की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है. 

बता दें कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन उत्तरी रेलवे जोन देखता है. उत्तरी रेलवे की ओर से हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपडेट दिया गया है, जिसके मुताबिक रेलवे इस जोन में कई रूट्स पर दोबारा स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए अभी मंगलवार को रेलवे की ओर से ऐसी ट्रेनों की जानकारी दी गई थी.

उत्तरी रेलवे जोन के आधिकारिक सर्कुलर में ट्रेनों के नंबर, डिपार्चर स्टेशन के नाम और उनके दोबारा शुरू करने की तारीखें दी गई हैं.

  1. ट्रेन नंबर 02433 18 जून से चेन्नई सेंट्रल से शुरू होगी. 
  2. ट्रेन नंबर 02055 15 जून से नई दिल्ली चलेगी.
  3. ट्रेन नंबर 02434 17 जून हजरत निजामुद्दीन से चलेगी.
  4. ट्रेन नंबर 02056 14 जून से देहरादून से शुरू होगी.
  5.  ट्रेन नंबर 02058 15 जून से उना हिमाचल से दोबारा शुरू होगी.
  6.  ट्रेन नंबर 02057 14 जून से नई दिल्ली से चलेगी.
  7.  ट्रेन नंबर 02402 14 जून देहरादून से चलेगी.
  8.  ट्रेन नंबर 02401 15 जून कोटा से शुरू हो रही है.
  9. ट्रेन नंबर 02039 काठगोदाम से 14 जून को चलेगी. 
  10. ट्रेन नंबर 02264 14 जून से हजरत निजामुद्दीन से शुरू होगी.
  11. ट्रेन नंबर 02263 15 जून से पुणे से शुरू होगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि रेलवे का आदेश है कि यात्री यात्रा के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का ध्यान रखें.