कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते देश में कई स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब मामले पीक से बहुत ज्यादा नीचे आ गए हैं, कई राज्यों में लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों के कम होने से परिवहन को फिर गति मिली है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने फिर से कुछ स्पेशल ट्रेनों की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है.
बता दें कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन उत्तरी रेलवे जोन देखता है. उत्तरी रेलवे की ओर से हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपडेट दिया गया है, जिसके मुताबिक रेलवे इस जोन में कई रूट्स पर दोबारा स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए अभी मंगलवार को रेलवे की ओर से ऐसी ट्रेनों की जानकारी दी गई थी.
~IMPORTANT INFORMATION~
— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 8, 2021
~KIND ATTENTION RAIL PASSENGERS~
For the convenience of passengers, Railways have decided to restore the following special trains from the dates shown against each :- pic.twitter.com/7uowJUs07x
उत्तरी रेलवे जोन के आधिकारिक सर्कुलर में ट्रेनों के नंबर, डिपार्चर स्टेशन के नाम और उनके दोबारा शुरू करने की तारीखें दी गई हैं.
- ट्रेन नंबर 02433 18 जून से चेन्नई सेंट्रल से शुरू होगी.
- ट्रेन नंबर 02055 15 जून से नई दिल्ली चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02434 17 जून हजरत निजामुद्दीन से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02056 14 जून से देहरादून से शुरू होगी.
- ट्रेन नंबर 02058 15 जून से उना हिमाचल से दोबारा शुरू होगी.
- ट्रेन नंबर 02057 14 जून से नई दिल्ली से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02402 14 जून देहरादून से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02401 15 जून कोटा से शुरू हो रही है.
- ट्रेन नंबर 02039 काठगोदाम से 14 जून को चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02264 14 जून से हजरत निजामुद्दीन से शुरू होगी.
- ट्रेन नंबर 02263 15 जून से पुणे से शुरू होगी.
बता दें कि रेलवे का आदेश है कि यात्री यात्रा के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का ध्यान रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं