विज्ञापन

इस साल 13.8% तक बढ़ेगी सैलरी! रिपोर्ट में खुलासा, जानिए किस शहर और रोल्स में मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा

Salary Hike India FY26: इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनियां अब ऐसे रोल्स में ज्यादा सैलरी बढ़ा रही हैं जो टेक्निकल स्किल्स और बिजनेस इम्पैक्ट दोनों को बैलेंस करते हैं. ऐसे में अगर आपका रोल हाई डिमांड स्किल से जुड़ा है, तो इस साल आपकी सैलरी में तगड़ा बूस्ट मिल सकता है.

इस साल 13.8% तक बढ़ेगी सैलरी! रिपोर्ट में खुलासा, जानिए किस शहर और रोल्स में मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा
India Salary Hike 2025-26: जो लोग स्किल्ड हैं और इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से खुद को अपग्रेड कर रहे हैं, उनके लिए ये साल कमाई के अच्छे मौके लेकर आया है.
नई दिल्ली:

अगर आप नौकरी में हैं और इस साल अपनी सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY26 में देशभर के अलग-अलग सेक्टर में सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सैलरी हाइक 6.2% से लेकर 11.3% तक हो सकती है. 

सैलरी में 13.8% तक बढ़ोतरी की उम्मीद 

हालांकि, कुछ शहरों और खास रोल्स के लिए सैलरी में 13.8% तक बढ़ोतरी होने वाली है. इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिटेल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और NBFC जैसे सेक्टर में सबसे ज्यादा पैसा बढ़ने की उम्मीद है.TeamLease Services की एक ताजा रिपोर्ट में इस ट्रेंड का खुलासा हुआ है.

इस साल आपकी सैलरी में मिल सकता है तगड़ा बूस्ट

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनियां अब उन प्रोफाइल्स पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही हैं जो स्किल्ड हैं और बिजनेस को तुरंत फायदा पहुंचा सकते हैं. कंपनियां अब ऐसे रोल्स में ज्यादा सैलरी बढ़ा रही हैं जो टेक्निकल स्किल्स और बिजनेस इम्पैक्ट दोनों को बैलेंस करते हैं. ऐसे में अगर आपका रोल हाई डिमांड स्किल से जुड़ा है, तो इस साल आपकी सैलरी में तगड़ा बूस्ट मिल सकता है.

इन सेक्टर्स में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी हाइक

EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल और उसकी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी हाइक का अनुमान है. यहां 11.3% तक सैलरी बढ़ सकती है. इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रिटेल सेक्टर में 10.7% की बढ़ोतरी हो सकती है. NBFC यानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में भी 10.4% तक सैलरी बढ़ने की उम्मीद है.

कौन से रोल्स में मिलेगी सबसे ज्यादा हाइक?

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के अंदर कुछ खास रोल्स ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा सैलरी हाइक देखने को मिलेगी.

  • EV सेक्टर में इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर की सैलरी 12.4% तक बढ़ सकती है.
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में इन-स्टोर डेमोंस्ट्रेटर की सैलरी में 12.2% तक की बढ़ोतरी का अनुमान है.
  • NBFC सेक्टर में रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव को 11.6% का हाइक मिल सकता है.
  • रिटेल में फैशन असिस्टेंट की सैलरी 11.2% तक बढ़ने की उम्मीद है.

किस शहर में कितनी बढ़ेगी सैलरी?

अगर शहरों की बात करें, तो पुणे में सबसे ज्यादा सैलरी हाइक देखने को मिल सकती है.यहां 10.4% की औसत बढ़ोतरी का अनुमान है. मुंबई और हैदराबाद में 10.2%, वहीं बेंगलुरु और गुरुग्राम में 10.1% तक की सैलरी बढ़ सकती है.

कुछ शहरों में खास रोल्स के लिए सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है. जैसे:

  • पुणे में क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर की सैलरी 13.8% तक बढ़ सकती है.
  • हैदराबाद में MIS एग्जीक्यूटिव की सैलरी 13.4% तक बढ़ेगी.
  • बेंगलुरु में डेटा इंजीनियर की कमाई 12.9% तक बढ़ सकती है.
  • मुंबई में इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर को 12.6% और गुरुग्राम में सेल्स एग्जीक्यूटिव को 12.4% तक की बढ़ोतरी मिलेगी.

सेल्स और इंजीनियरिंग रोल्स को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

फंक्शनल लेवल पर देखें तो सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े रोल्स को औसतन 9.9% की सैलरी हाइक मिलेगी. इंजीनियरिंग रोल्स में यह बढ़ोतरी 9.5% तक हो सकती है. वहीं, फाइनेंस, कस्टमर सर्विस, बैक ऑफिस, ब्लू कॉलर और HR-एडमिन जैसे अन्य जरूरी रोल्स में सैलरी 8.2% से 8.6% के बीच बढ़ेगी.

ब्लू कॉलर जॉब्स में भी हाइक का ट्रेंड मजबूत

इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि ब्लू कॉलर यानी ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले वर्कर्स की सैलरी भी अब तेजी से बढ़ रही है. इनमें सबसे ज्यादा हाइक मैकेनिक (10.4%), मैटेरियल हैंडलर (10%), मशीन ऑपरेटर (9.9%) और इलेक्ट्रीशियन (9.3%) की सैलरी में देखने को मिलेगी.

FY26 में सैलरी हाइक का ट्रेंड एक बड़े बदलाव की तरफ इशारा करता है. अब कंपनियां टेक्नोलॉजी से जुड़ी स्किल्स और रिजल्ट देने वाले प्रोफाइल्स पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही हैं. इससे साफ है कि जो लोग स्किल्ड हैं और इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से खुद को अपग्रेड कर रहे हैं, उनके लिए ये साल कमाई के अच्छे मौके लेकर आया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com