विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराने के हैं कई फायदे, नहीं कराया है तो जरूर करा लें; ये हैं प्रोसेस

देश में अपने डीएल से आधार की लिंकिंग कराना अनिवार्य नहीं है, लेकिन ये कराने के कई फायदे हैं. सेफ रहने के लिए आधार कार्ड के साथ ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करना (Aadhaar Card Linking With Driving License) भी जरूरी हो जाता है.

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराने के हैं कई फायदे, नहीं कराया है तो जरूर करा लें; ये हैं प्रोसेस
आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक कराने के हैं कई फायदे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज भारत में सबसे अहम दस्तावेज है. सरकारी हो या फिर कोई निजी काम बिना आधार के होना संभव नहीं. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए भी आधार आर्ड का होना जरूरी है. सरकार हमारे पहचान संबंधी अन्य दस्तावेजों के साथ आधार को लिंक करने की समय-समय पर सलाह देती रहती है. ऐसे में आधार कार्ड के साथ ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करना (Aadhaar Card Linking With Driving License) भी जरूरी हो जाता है. देश में अपने डीएल से आधार की लिंकिंग कराना अनिवार्य नहीं है, लेकिन ये कराने के कई फायदे हैं, जो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

बता दें कि देश में कुछ राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कराने की अभी सुविधा नहीं है. जिन राज्यों के लोग अपने डीएल से आधार लिंक करा सकते हैं, उनके नाम हैं- आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मिज़ोरम, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड.

इसके अलावा ये भी जानिए कि आखिर आप कैसे अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक कर सकते हैं. आइए स्टेप बाई स्टेप इसकी प्रक्रिया को जानते हैं. 

ये भी पढ़ें : अगर एक्सपायर होने वाला है ड्राइविंग लाइसेंस तो पढ़ें ये खबर, घर बैठे आसानी से रिन्यू हो जाएगा आपका DL

Driving License को Aadhaar Card लिंक कराने का प्रोसेस
  • सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • अब आपका लाइसेंस जिस स्टेट का उसे सलेक्ट करना होगा.
  • अब यहां आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी.
  • यहां पर राइट साइड में मेन्यू बार में Apply Online पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करना है. 
  • अब यहां एक नई विंडो खुल जाएगी. यहां फिर से अपने लाइसेंस वाले स्टेट की डिटेल देनी होगी. इसे भर लेने के बाद Continue पर क्लिक करें. 
  • अब आप यहां अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें और जन्म तिथि डाल दें. इसके बाद अब 'Get Details' टैब पर क्लिक करें. 
  • यहां आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स दिख जाएगी. इसके बाद 'Proceed' पर क्लिक करना है. 
  • अब यहां 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल दें.
  • आपको एक OTP मिलेगी, इसे एंटर करने के बाद कन्फर्म करें.
  • डीटेल्स कन्फर्म होने के बाद आपकी E-mail ID और मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.
या फॉलो कर सकते हैं दूसरा तरीका
  • सबसे पहले जिस भी राज्य से लाइसेंस जारी हुआ है,  उसके परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां स्क्रीन पर 'Link Aadhaar' के बटन पर क्लिक करें.
  • आपको 'Aadhar Number Entry' ऑप्शन सर्च करना होगा.
  • इसके बाद एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा. यहां 'Driving License' के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना लाइसेंस नंबर डालें.
  • इसके बाद 'Get Details' बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके लाइसेंस की डिटेल्स सामने आ जाएंगी.
  • इसके साथ आपसे आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा. दिए गए बॉक्स में आपको दोनों जानकारी भरकर सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरकर सबमिट करना होगा. वेरिफिकेशन पूरा और फिर आपको इसका कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : अब घर बैठे मिलेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, दिल्ली सरकार शुरू कर रही है फेसलेस स्कीम

क्या हैं फायदे?

ड्राइविंग लाइसेस को आधार से लिंक करवा लेते हैं तो इसके कई सारे फायदे होते हैं. सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे गैर कानूनी लाइसेंस पर रोक लगाई जा सकती है. वहीं इससे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस रखने का वालों का बेहद आसानी से पता लगाया जा सकेगा, क्योंकि कई लोग एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, जबकि कानून के अनुसार एक व्यक्ति केवल एक ही लाइसेंस रख सकता है. कोई आपात स्थिति या वाहन चोरी होने की स्थिति में भी लाइसेंस होल्डर का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com