विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 24, 2021

वोटर ID को आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा जरूरी, जानें कैसे करना होगा- Guide

Voter ID Aadhaar Linking : चुनावों में फर्जी वोट डालने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद मोदी सरकार ने आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने का सोचा है. इसका मोटिव फर्जी वोटिंग को रोकना है.

वोटर ID को आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा जरूरी, जानें कैसे करना होगा- Guide
Voter ID Aadhaar Linking : आधार नंबर से लिंक करनी होगी वोटर आईडी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में बहुत जल्दी है कि ऐसा कानून आने वाला है जिसके तहत आपको अपना आधार कार्ड अपने वोटर ID कार्ड के साथ लिंक कराना होगा. मौजूदा शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार की तरफ से लॉ मिनिस्टर किरण रिजिजू ने चुनाव सुधार विधेयक (Election Law Amendment Bill), जिसमें आधार और वोटर आईडी कार्ड लिंक (Aadhaar Card Linking to Voter ID) करने से जुड़ा प्रावधान भी है, दोनों सदनों में पेश किया था, जिसे पास कर दिया गया है. जल्द ही यह विधेयक कानून बन जाएगा. दरअसल चुनाव में फर्जी वोट डालने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद मोदी सरकार ने आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने का सोचा है. इसका मोटिव फर्जी वोटिंग को रोकना है.

तो आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अपने LPG कनेक्शन से लिंक करें Aadhaar, जानें कैसे होगी लिंकिंग

अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऐसे करें लिंक
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, वोटर आईडी नंबर और पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • अब अपना राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करें.
  • अगले स्टेप में ये जांचने के लिए सर्च के बटन पर क्लिक करें जिससे आपको ये पता चल सके कि दर्ज की गई डिटेल्स सरकार के मौजूदा डेटाबेस से मेल खाता है या नहीं.
  • अब स्क्रीन के बाईं ओर नेविगेट करें और 'फीड आधार नंबर' विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने आधार कार्ड, आधार संख्या, मतदाता पहचान संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
  • भरे गए डिटेल्स को क्रॉस चेक करें और डिटेल के बारे में सुनिश्चित होने के बाद सबमिट कर दें.
  • अंत में, आपकी स्क्रीन पर एक नोटिस पॉप अप होगा जो बताएगा कि आपका आधार आपके वोटर आईडी से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है.

वैकल्पिक रूप से, आप अपने आधार को एक साधारण SMS के माध्यम से अपने वोटर आईडी कार्ड से भी लिंक कर सकते हैं. बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजें और इसके बाद आपके सामने कुछ स्टेप्स होंगे, जिनको फॉलो करके आप अपना वोटर आईडी आधार नंबर से लिंक कर सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Jio Freedom Offer: जियो का धमाका ऑफर... नए AirFiber पर 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फ्री
वोटर ID को आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा जरूरी, जानें कैसे करना होगा- Guide
Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलती, पेनाल्टी के साथ क्रेडिट स्कोर भी होगा खराब
Next Article
Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलती, पेनाल्टी के साथ क्रेडिट स्कोर भी होगा खराब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;