Best 5G Mobile Phones Under 20000 in India: देश में 5G नेटवर्क लॉन्च होने से पहले ही 5G स्मार्टफोन को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. अब भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च (5G Launch In India) हुए 6 महीने हो चुके हैं. पिछले साल 1 अक्टूबर 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5G सर्विस लॉन्च किया. जिसके बाद कई दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपने 5G फोन मार्केट में पेश किए हैं. अगर आप सस्ते और किफायती 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. यहां हम आपको 20,000 से कम कीमत में मिलनेवाले कुछ बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आपको इन सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में मालूम होगा तो आप बड़े ही आसानी से कम पैसे में अपने लिए शानदार 5G मोबाइल फोन (Best 5G Mobile Phones) खरीद पाएंगे. तो चलिए फटाफट आपको इन स्मार्टफोन्स के बारे में बता देते हैं...
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G) की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. यह फोन 3 वेरिेंएंट में उपलब्ध है. जिसमें आपको 6GB+128GB वेरिेंएंट 20,000 से कम कीमत में मिल जाएगा. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर है. अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी. 6.59 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ 64MP + 2MP + 2MP का रीयर कैमरा है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
Poco X4 Pro 5G
Poco X4 Pro 5G फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और, 64MP + 2MP + 2MP का रीयर कैमरा मिलेगा. Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 18, 999 रुपये है. इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर मिलने वाला है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G की कीमत.10,999 रुपये है. यह फोन ग्लास फिनिश के साथ आता है. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. यह फोन 6.5 इंच स्क्रीन के साथा आता है. इसके अलावा Lava Blaze 5G में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी. यह दो कलर वेरिेएंट ग्रीन और ब्लू में उपलब्ध है.
Realme Narzo 50 Pro 5G
रियलमी के बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 50 Pro 5G को आप 17,980 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6.4 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगा. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के अलावा5000 mAh बैटरी के साथ आता है.इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा और 48 MP + 8 MP + 2 MP का मेन यानी रीयर कैमरा मिलेगा. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Moto G71 5G
आपको Moto G71 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. Moto G71 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल और एक मैक्रो कैमरा शामिल है. यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है. भारत में मोटोरोला मोटो जी71 की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं