विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

Axis Bank का फेस्टिव ऑफर, चुनिंदा होम लोन लिया तो नहीं चुकानी होंगी 12 EMI, ऑनलाइन पेमेंट पर भी छूट

Axis Bank Home Loan : Axis Bank ने अपने त्योहारी पेशकश के तहत चुनिंदा आवास ऋण उत्पादों पर 12 मासिक किस्तों (ईएमआई) की छूट देने की घोषणा की है. इसके अलावा बैंक ने विभिन्न ऑनलाइन खरीद पर भी छूट देने का फैसला किया है.

Axis Bank का फेस्टिव ऑफर, चुनिंदा होम लोन लिया तो नहीं चुकानी होंगी 12 EMI, ऑनलाइन पेमेंट पर भी छूट
Home Loan : Axis Bank दे रहा फेस्टिव ऑफर्स. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

फेस्टिव सीजन में आए दिन निजी और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्रॉडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर दे रहे हैं. स्टेट बैंक इंडिया सहित कई बड़े बैंक होम और ऑटो लोन सहित कई चीजों पर ऑफर लेकर आए हैं. अब प्राइवेट Axis Bank ने मंगलवार को अपने त्योहारी पेशकश के तहत चुनिंदा आवास ऋण उत्पादों पर 12 मासिक किस्तों (ईएमआई) की छूट देने की घोषणा की है. इसके अलावा बैंक ने विभिन्न ऑनलाइन खरीद पर भी छूट देने का फैसला किया है.

निजी क्षेत्र के बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वह चुनिंदा आवास ऋण उत्पादों पर 12 ईएमआई की छूट की पेशकश कर रहा है और दोपहिया ग्राहकों के लिए बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के ऋण प्रदान कर रहा है. बैंक कारोबार क्षेत्र के लोगों के लिए सावधि ऋण, उपकरण ऋण और वाणिज्यिक वाहन ऋण पर कई लाभ प्रदान करेगा.

बैंक ने 'दिल से ओपन सेलिब्रेशंस : क्योंकि दिवाली रोज रोज नहीं आती' पेश करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से की गयी खरीदारी पर रेस्तरां और अन्य खुदरा ऋण उत्पादों में खरीदारी पर सौदों और छूट की पेशकश करेगा. ग्राहकों को 50 शहरों में चुनिंदा 2,500 स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. बैंक ग्राहकों को इन दुकानों से खरीदारी करने पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें:
होम लोन, पर्सनल लोन की EMI नहीं चुकाई तो बैड बैंक नहीं करेगा वसूली, अफवाहों से न हों परेशान
SBI ने त्योहारी सीजन में दी बड़ी राहत, ब्याज दरों में की कटौती, जानें- कितनी घटेगी EMI 

कई और बैंक लेकर आए हैं ऑफर्स

अभी पिछले हफ्ते सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी त्योहारी ऑफर के तहत सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के एवज में कर्ज पर ब्याज दर में 1.45 प्रतिशत कमी की थी. पीएनबी अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) पर 7.20 प्रतिशत और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा. इसके अलावा, बैंक ने आवास ऋण पर भी ब्याज दर में कटौती की है, यह अब 6.60 प्रतिशत से शुरू होती है, जबकि ग्राहक 7.15 प्रतिशत की दर से कार ऋण और 8.95 प्रतिशत के ब्याज पर व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ने होम लोन पर मार्जिन भी घटा दिया है. कर्ज लेने वाले ग्राहक अब संपत्ति मूल्य के 80 प्रतिशत तक ऋण ले सकेंगे.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी विशेष त्योहारी योजनाओं की घोषणा की है जो सात नवंबर तक चलेगी. इन योजनाओं के तहत सीमित अवधि के ऋण योजनाओं जैसे सोने पर कर्ज (गोल्ड लोन) के लिये प्रसंस्करण शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट, कृषि कर्ज के लिए प्रसंस्करण शुल्क में 0.20 प्रतिशत की छूट, प्रतिभूति वाले व्यापारिक ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क में 0.50 प्रतिशत की छूट और वाहन खरीदने के लिये वाहन कर्ज के प्रसंस्करण शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com