इंडिया के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India (SBI) ने हाल ही में अपने नियमों में बदलाव किया है. बैंक ने अपने बैंकिंग एप्लीकेशन YONO से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और YONO ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको नया नियम जानना बहुत जरूरी है. एसबीआई देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और इसका बहुत बड़ा कस्टमर बेस है. देश में फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच एसबीआई अपने कस्टमर्स को बेहतर सिक्योरिटी प्रोवाइड कराना चाहता है. इससे ग्राहकों को बेहतर और सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव मिलेगा.
क्या है नया नियम?YONO ऐप का इस्तेमाल करने वाले SBI कस्टमर्स के डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े नियम बनाए गए हैं. इस योनो ऐप में आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही लॉग इन कर पाएंगे, किसी और ऑप्शनल नंबर से लॉग इन नहीं कर सकेंगे. एसबीआई अकाउंट होल्डर्स किसी अन्य नंबर से लॉगिन करते हैं तो उन्हें ट्रांजैक्शन करने की इजाजत नहीं मिलेगी. इसके अलावा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम जिस फोन में होगा उसी फोन से आप लॉगिन कर सकेंगे. किसी दूसरे फोन से आप अपना ऐप लॉगिन नहीं कर सकेंगे.
Bank Securely with YONO SBI!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 25, 2021
YONO SBI is leveling up its security features. The new upgrade will allow access to YONO SBI only from the phone which has the mobile number registered with the bank.
#YONOSBI #YONO #Banking #Upgrade pic.twitter.com/WtV86zQVfF
SBI ने 4 बार से ज्यादा ATM या ब्रांच से नकद निकासी पर लगाया शुल्क, चेकबुक पर भी देना होगा चार्ज
ग्राहकों को अपडेट करना होगा योनो ऐपएसबीआई के ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर अपने मौजूदा YONO App वर्जन को अपडेट करना होगा. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए नए नियम की जानकारी अपने ग्राहकों के साथ शेयर की. बैंक ने बताया है कि ग्राहक YONO Lite App डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में यह सिक्योरिटी फीचर जोड़ा गया है.
कोविड 19 के समय में बढ़े फ्रॉड के मामलेNow online banking is more secure than ever with SBI! Download the latest YONO Lite app now: https://t.co/uP7JXenNsP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 27, 2021
#YONOLite #YONO #OnlineBanking #SafeBanking #BeSafe pic.twitter.com/lsLluyYXoq
भारत में पिछले साल मार्च अप्रैल में कोविड के मामले सामने आए और इसके बाद भारत सरकार ने टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया. लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की बाढ़ सी आ गई. ट्रांजैक्शन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी काफी इजाफा देखने को मिला जिसके बाद एसबीआई ने अपने सिक्योरिटी मेजर्स को अपग्रेड करने का फैसला किया है.