विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

SBI के कस्टमर हैं तो Cybercrime से ऐसे बचें, सुरक्षित रहेगी आपकी जमा-पूंजी

Cybercrime : बैंक अकसर आपको साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सजग करते रहते हैं. खासकर, कोविड-19 महामारी के चलते जब ज्यादतर जनता और भी ज्यादा ऑनलाइन माध्यमों पर निर्भर हुई है तो धोखाधड़ी के मामले और बढ़ गए हैं. जानिए कैसे रहना है सुरक्षित.

SBI के कस्टमर हैं तो Cybercrime से ऐसे बचें, सुरक्षित रहेगी आपकी जमा-पूंजी
SBI Banking : बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर क्राइम से चेताया.
नई दिल्ली:

ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी सुरक्षित और आसान तरीका है, लेकिन इसमें कभी-कभी धोखाधड़ी का शिकार बनने का खतरा होता है. ऐसे में बैंक अकसर आपको साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सजग करते रहते हैं. खासकर, कोविड-19 महामारी के चलते जब ज्यादतर जनता और भी ज्यादा ऑनलाइन माध्यमों पर निर्भर हुई है तो धोखाधड़ी के मामले और बढ़ गए हैं.

प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने ग्राहकों को इसे लेकर चेता रहा है. बैंक ने फिर से अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. 

बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि 'जब निजी जानकारी की बात आती है तो, शेयरिंग इज़ नॉट केयरिंग.' बैंक ने एक वीडियो शेयर करके अपने ग्राहकों के साथ कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं, जिनका ध्यान रखते हुए वो अपने बैंक अकाउंट और जमा-पूंजी की सुरक्षा कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि कस्टमर्स को हमेशा याद रखना चाहिए कि उनकी निजी जानकारी हमेशा प्राइवेट होनी चाहिए.

Aarogyam Loan : SBI की नई बिजनेस लोन योजना, इन्हें मिलेगा 100 करोड़ तक का उधार

कैसे बच सकते हैं साइबर क्राइम से

- सबसे पहली बात अपनी कोई भी बैंकिंग डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करें. 

- किसी भी अकाउंट या रिसीवर की प्रमाणिकता जांचे बिना उसे पैसे न भेजें.

- किसी भी अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें या किसी संदिग्ध ईमेल को न खोलें.

- अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स या फिर INB क्रिडेंशियल्स किसी के साथ शेयर न करें. 

- हमेशा फर्जी मैसेज वगैरह को लेकर सावधान रहें.

- अपना कोई भी ऐसा सर्टिफिकेट वगैरह सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, जिसमें आपकी कोई निजी जानकारी हो.

इसके साथ ही एक जरूरी बात और, मान लें कि आप साइबर क्राइम के शिकार हो गए तो आपको इसकी जानकारी www.cybercrime.gov.in पर जरूर देनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: