विज्ञापन

SBI Clerk भर्ती की परीक्षा देने वाले हैं? एग्जाम पैटर्न को समझकर करें तैयारी, आसानी से मिलेगी नौकरी!

SBI Clerk Exam Pattern Syllabus: कम समय में बेहतर तैयारी करने के लिए जरूरी है कि आप एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न को समझें, इससे आपको कहां ज्याादा मेहनत करनी है इसके बारे में जानकारी मिलेगी.

SBI Clerk भर्ती की परीक्षा देने वाले हैं? एग्जाम पैटर्न को समझकर करें तैयारी, आसानी से मिलेगी नौकरी!
नई दिल्ली:

SBI clerk Exam Pattern: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 6,589 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (SBI clerk Notification 2025) जारी किया है. आज यानी 6 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारत में लाखों उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. खासकर एसबीआई में नौकरी करना उम्मीदवारों का सपना होता है. अपने सपनों को हकिकत में बदलने का समय आ गया है. क्योंकि नोटिफिकेशन के साथ-साथ अब आवेदन शुरू हो चुकी है, आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 है. इस वैकेंसी के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करने जा रहे हैं वे पहले एग्जाम पैटर्न समझ लें.  एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम सिंतबर 2025 में होंगे, जिसकी तारीखों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी, वहीं मेन्स एग्जाम नंवबर में होंगे. 

कम समय में बेहतर तैयारी

एग्जाम की तैयारी शुरू करने पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जान लें. सिलेबस और पैटर्न को समझते हुए अगर आप तैयारी करेंगे तो आपके लिए एग्जाम निकालना आसान होगा. किस विषय से ज्यादा नंबर आते हैं किस विषय पर ज्यादा फोकस करना चाहिए जैसी बातों पर ध्यान देने से आपकी तैयारी कम समय में बेहतर कर सकते हैं. प्रारंभिक और मेन्स दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा. यानी नेगेटिव मार्किंग भी होगी. 

SBI Clerk प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.
प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होगी.
 इंग्लिश सेक्शन के लिए 30 अंक 
न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 नंबर के होंगे. 
हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा. 
हर सेक्शन की अलग अलग टाइमिंग है.

SBI Clerk 2025 Syllabus

रीजनिंग (Reasoning)- Blood Relation
Direction and Distance
Alphanumeric Series
Syllogism
Coding-Decoding
Circular/Triangular/Square/Rectangular/ Seating arrangement
Order & Ranking
Inequality
Box-based Puzzle
Floor-based Puzzle
Linear row/Double row arrangement
Day/Month/Year/Age-based Puzzle
Comparison/Categorized/Uncertain Puzzle
Miscellaneous

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude )

Simplification
Approximation
Missing Series
Quadratic Equation
Data Interpretation (Bar, Line, Pie, Tabular)
Data Sufficiency
Wrong Series
Time & Work, Pipes & Cisterns
Problems with Ages
Average, Ratio, Percentage, Profit & Loss
Simple Interest & Compound Interest
Speed, Distance & Time
Permutation & Combination
Boat & Stream
Mensuration
Probability
Partnership
Mixture & Allegation

ये भी पढ़ें-SBI Vacancy 2025: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में शुरू हुई क्लर्क की भर्ती,6,589 पदों के लिए आवेदन आज से
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com