विज्ञापन

किचन और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ Housewives शुरू करें ये 3 काम, सैलरी वाली जॉब से ज्यादा होगी इनकम

अगर आप भी किचन के कामों और बच्चों की देखभाल के बीच बचे हुए समय का सही इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ऐसे 3 काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए न तो आपको ऑफिस जाने की जरूरत है और न ही बड़े निवेश की. इन काम के जरिए आप शानदार इनकम जेनरेट कर सकती हैं.

किचन और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ Housewives शुरू करें ये 3 काम, सैलरी वाली जॉब से ज्यादा होगी इनकम
Housewives के लिए बिजनेस आइडियाज
AI

Business Ideas for Housewives: आज के समय में घर और बच्चों की परवरिश संभालना एक फुल-टाइम जॉब जैसा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि महिलाएं अपनी आर्थिक स्वतंत्रता और करियर के सपनों को पीछे छोड़ दें. कई हाउसवाइफ अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अब घर से ही अपना सफल बिजनेस चला रही हैं. अगर आप भी किचन के कामों और बच्चों की देखभाल के बीच बचे हुए समय का सही इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ऐसे 3 काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए न तो आपको ऑफिस जाने की जरूरत है और न ही बड़े निवेश की. इन काम के जरिए आप शानदार इनकम जेनरेट कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: फरवरी में इस द‍िन आ रही है पीएम क‍िसान न‍िध‍ि योजना की 22वीं किस्त, जान लें सभी क‍िसान भाई

1. क्लाउड किचन (Cloud Kitchen)

अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आपके लिए क्लाउड किचन का बिजनेस सबसे ज्यादा अच्छा रह सकता है. आजकल के डिजिटल दौर में फूड डिलीवरी एप्स की मदद से कस्टमर्स बनाना भी बेहद आसान हो गया है. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत भी नहीं होगी. खास बात यह है कि फूड बिजनेस में मार्जिन भी कभी-कभी काफी अच्छा मिल जाता है. इसी वजह से पिछले कुछ सालों में क्लाउड किचन का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है. 

2. इवेंट डेकोरेशन का बिजनेस (Event Decoration Business)

अगर आपको थोड़ी‑बहुत डेकोरेशन करना आता है और आपके दिमाग में नए‑नए क्रिएटिव आइडियाज रहते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए बेहद शानदार और फायदेमंद साबित हो सकता है. आजकल लोग बर्थडे पार्टी, हल्दी, सगाई, रिंग सेरेमनी जैसे खास मौकों को यादगार बनाने के लिए थीम‑बेस्डऔर यूनिक डेकोरेशन पर अच्छी‑खासी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं. शुरुआत में गुब्बारे, फूल, लाइट्स, बैकड्रॉप जैसी बेसिक चीजों से काम शुरू किया जा सकता है. इसके बाद जैसे‑जैसे एक्सपीरिएंस बढ़े, आप थीम डेकोरेशन ऑफर कर सकते हैं. 

3. फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writing)

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको प्रोफेशनल तरीके से लिखना आता है तो आप घर पर ही फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writing) कर सकती हैं. आजकल बहुत‑सी कंपनियां, वेबसाइट्स और स्टार्टअप्स ऐसे राइटर्स की तलाश में रहती हैं जो अच्छी हिंदी या इंग्लिश में क्वालिटी कंटेंट लिख सकें. इसके बदले वे आपको घर बैठे ही हजारों रुपये देने के लिए तैयार रहती हैं. ऐसे में आप ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल, सोशल मीडिया कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग और न्यूज राइटिंग का काम कर सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com