विज्ञापन
This Article is From May 01, 2025

ट्रैवल व्लॉगर ने शेयर किया जयपुर का सबसे यूनिक 2D होमस्टे, जो दिखता है बिल्कुल स्केचबुक और एनिमेटेड फिल्म जैसा

सोशल मीडिया पर एक ट्रैवल व्लॉगर ने एक ऐसे होमस्टे की वीडियो शेयर की है, जो देखने में बिल्कुल स्केचबुक जैसा लगता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

ट्रैवल व्लॉगर ने शेयर किया जयपुर का सबसे यूनिक 2D होमस्टे, जो दिखता है बिल्कुल स्केचबुक और एनिमेटेड फिल्म जैसा
ट्रैवल व्लॉगर ने शेयर किया जयपुर का सबसे यूनिक 2D होमस्टे, Video वायरल

देश और दुनिया में कई खूबसूरत और शानदार होटल हैं, लेकिन जयपुर (Jaipur) के होटल की गिनती लग्जरी होटल में की जाती है. यही नहीं यहां पर कई फेमस होमस्टे भी है, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप जयपुर घूमने का प्लान लंबे समय से बना रहे हैं और इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, कि कहां स्टे करना सबसे बेस्ट रहेगा, जहां आपको अलग ही दुनिया का अनुभव हो तो यहां हम आपको यूनिक 2D होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में बिल्कुल स्केचबुक जैसा दिखता है.

हाल ही में एक ट्रैवल व्लॉगर (जॉर्डन टुअली) ने एक अनोखे होमस्टे को एक्सप्लोर किया है और इसकी खासियत, खूबसूरती और सुविधाओं के बारे में बताया.

ट्रैवल व्लॉगर (Travel vlogger) जॉर्डन टुअली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस होमस्टे (Homestay) का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर आप किसी एनिमेटेड फिल्म या स्केचबुक जैसी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो बता दें, भारत के जयपुर में एक ऐसी जगह है. उन्होंने कहा,  "जयपुर में सबसे यूनिक होमस्टे" है.  जहां स्टे करके आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी स्केचबुक में रह रहे हैं. बता दें, पूरा अपार्टमेंट हाथ से बनाया गया है," जो एक हाइपर- रियलिस्टिक  2D इफेक्ट देता है. इसी के साथ ट्रैवल व्लॉगर ने बताया कि अपार्टमेंट में जो भी चित्र दिखाई दे रहे हैं, उन्हें बनाने में लगभग 6 महीने का समय लगा. डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है.

देखें Video:


वीडियो में आप देख सकेंगे कि पंखा, टीवी, बेड, सोफा, कुर्सी यहां तक की अपार्टमेंट दीवार और फर्श को 2D इफेक्ट दिया गया है. यही नहीं अपार्टमेंट में बेहद ही खूबसूरत कलाकृति की गई है. जिसमें आपको पुष्प अलंकरण, जानवरों के रेखाचित्र, महल के ग्राफिक्स और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. बता दें, अपार्टमेंट का रंग सफेद और काला है. इसके अलावा किसी और रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ट्रैवल व्लॉगर ने बताया कि इस शानदार और एस्थेटिक होमस्टे में एक रात के लिए मुझे 100 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,000 रुपए) देने पड़े. वहीं अगर इस होमस्टे में अगर 4 लोग रहते हैं तो यह केवल 25 अमेरिकी डॉलर प्रति व्यक्ति को देना होता.

लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन

जैसे ही ट्रैवल व्लॉगर जॉर्डन टुअली इस वीडियो को अपलोड किया है, लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, " ये जगह कमाल की है, मैं अपने बच्चों को क्रेयॉन के साथ भेजूंगा", एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "मैं अपने बच्चों के साथ यहां कभी नहीं जाऊंगा, वरना वह अपने क्रेयॉन से इसे रंग- बिरंगा बना देंगे"

बता दें, इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 65,985 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. बता दें, जिस होमस्टे के बारे में ट्रैवल व्लॉगर ने बताया है, उसका नाम 'Lallu Ji Luxe' है.

ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया दुनिया के सबसे बड़े मियावाकी जंगल का Video, जानें - कैसे कर सकते हैं एक्सप्लोर

ये Video भी देखें:



 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com