What Is Sleep Tourism: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई आपको कहे कि लोग घूमने नहीं, बल्कि सोने के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं, तो शायद आपको सुनकर अजीब लगे,लेकिन ये सच है. इसे कहते हैं 'स्लीप टूरिज्म'. अब सवाल उठता है कि ये क्या है? स्लीप टूरिज्म का मतलब है ऐसी ट्रिप जहां लोग एडवेंचर या साइटसीइंग करने नहीं, बल्कि सिर्फ चैन की नींद लेने जाते हैं. आरामदायक गद्दे, साउंडप्रूफ कमरे, हेल्दी खाना और रिलैक्सिंग एक्टिविटीज जैसे योगा और स्पा, इन सबका इंतजाम होता है.दरअसल, पैंडेमिक के बाद से लोग हेल्थ और सेल्फ-केयर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. दिनभर मोबाइल नोटिफिकेशन और मीटिंग्स के बीच सुकून की नींद किसी लग्जरी से कम नहीं लगती. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया के 61% लोग सात घंटे से कम सोते हैं. ऐसे में स्लीप टूरिज्म जैसे ट्रेंड्स वेलनेस के लिए नए रास्ते खोल रहे हैं.
तो अब सवाल है, कहां जाएं?
हमने आपके लिए इंडिया की 6 बेस्ट जगहें चुनी हैं जहां आप सुकून और नींद दोनों का मजा ले सकते हैं.
कूर्ग, कर्नाटक
हरी-भरी पहाड़ियां, कॉफी के बागान और ठंडी हवाएं. कूर्ग का शांत माहौल किसी थैरेपी से कम नहीं है. यहां की सुबह की चिड़ियों की चहचहाहट आपकी नींद को और गहरा बना देती है.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
योगा कैपिटल ऋषिकेश, गंगा की लहरों की आवाज और शांत वातावरण के साथ एकदम परफेक्ट जगह है. यहां के आश्रम आपके शरीर और मन दोनों को रिलैक्स कर देते हैं.
चेरापूंजी, मेघालय
हमेशा बारिश में डूबी रहने वाली ये जगह एकदम स्वर्ग जैसी लगती है. यहां की हरियाली और ठंडा मौसम आपको गहरी नींद का मजा देगा.
अलप्पी, केरल
अगर पानी में बहते हुए सोने का अनुभव लेना हो, तो अलप्पी के हाउसबोट्स से बेहतर क्या हो सकता है? यहां का शांत बैकवॉटर हर टेंशन को बहा ले जाता है.
चैल, हिमाचल प्रदेश
हिमालय की गोद में बसा चैल एकदम शांत और ठंडा है. यहां के नजारे इतने सुकून भरे हैं कि आपकी थकान गायब हो जाएगी और नींद अपने आप आ जाएगी.
पुडुचेरी
फ्रेंच कॉलोनियल स्टाइल, समंदर की लहरों की आवाज और शांत माहौल, पुडुचेरी परफेक्ट डेस्टिनेशन है चैन की नींद के लिए.
तो अगर अगली बार बॉस या दोस्त पूछे कि ट्रिप पर क्यों जा रहे हो, तो बस कह देना – “नींद लेने”. आखिरकार, लाइफ में नींद का भी अपना मजा है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं