विज्ञापन

सोलो ट्रैवलिंग का उठाना चाहती हैं मज़ा, महिलाओं के लिए सेफ हैं भारत के ये 10 शहर

भारत में दस ऐसी जगह हैं, जहां महिला सोलो ट्रेवलिंग का निडर होकर लुत्फ उठा सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

सोलो ट्रैवलिंग का उठाना चाहती हैं मज़ा, महिलाओं के लिए सेफ हैं भारत के ये 10 शहर
महिलाओं के लिए सेफ हैं भारत के ये 10 शहर, सोलो ट्रिप के लिए परफेक्ट

Safest Destinations For Solo Women Travellers: कई लोग ग्रुप में तो कई अकेले यानी सोलो ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं. इसमें खासकर लड़कियां होती हैं, क्योंकि ज्यादातर पुरुष यार-दोस्तों के साथ ही घूमने का प्लान बनाते हैं. हालांकि सोलो ट्रैवलिंग बेहद रिस्की होता है, खासकर लड़कियों के लिए. महिला को सोलो ट्रैवलिंग के लिए कॉन्फिडेंस और हर जगह के क्राइम रेट की पुख्ता खबर होना बहुत जरूरी है. अगर आप सोलो ट्रैवलिंग पर खुलकर और निडर होकर एन्जॉय कर करना चाहती हैं, तो हम आपको भारत की उन 10 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोलो ट्रैवलिंग के लिए सबसे सेफ और बेस्ट हैं.

महिला सोलो ट्रैवलिंग के लिए 10 सबसे सेफ प्लेस (10 Safest Indian Destinations For Solo Women Travellers)

पुड्डुचेरी


सोलो वुमन ट्रैवलर के लिए पुड्डुचेरी बेहद सेफ और शानदार जगह है. भारत के पूर्वी तट पर मौजूद यह शहर फ्रांस की सैर कराता है. यहां के टाउन फ्रेंच स्टाइल में बने हुए हैं. यहां की गलियां और बीच बेहद साफ और सुरक्षित हैं. ऑरोविले के पास आप सुबह-सुबह योगा सेशन कर सकते हैं. यहां के कैफे आपकी दिनभर की थकान कम करेंगे. साथ ही प्रोमेनेड बीच पर आप निडर होकर घूम सकती हैं और यहां शांति ही शांति है.

Latest and Breaking News on NDTV

जयपुर
देश की पिंक सिटी जयपुर सिर्फ खूबसूरत प्लेस और किलों के लिए ही नहीं जाना जाता है, बल्कि यहां सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाएं निडर और सेफ घूम सकती हैं. यहां सिटी प्लेस और हवा महल में अपनी यात्रा का मजा दोगुना कर सकती हैं. जयपुर में कई बुटिक होटल भी हैं, जो कि खासकर महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं.  

ऋषिकेश
भारत का उत्तरी और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का ऋषिकेश एक खूबसूरत शहर है, यहां आने के बाद लोगों को स्वर्ग का एहसास होता है. यहां का शांत वातावरण और मौसम बेहद खूबसूरत और ठंडा है. ऋषिकेश महिला सोलो ट्रेवलिंग के लिए बिल्कुल सेफ माना जाता है. यहां, शांतिपूर्वक योगा कर सकते हैं और राफ्टिंग का भी पूरा मजा ले सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मुन्नार
दक्षिण की तरफ जाए तो, यहां केरल के मुन्नार में महिला सोलो ट्रेवलिंग बेस्ट है. यहां आपको हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. यहां दूर-दूर तक जहां तक नजर पहुंचेगी आपको चाय के बगान देखने को मिलेंगे. यहां दिनभर एन्जॉय करने के बाद रात को सुकून से अपनी मन-पसंदीदा किताब भी पड़ सकती हैं. यहां क्राइम रेट बेहद कम है और यहां की मेहमान  नवाजी में आपको कोई कमी नजर नहीं आएगी.

मैसूर
भारत के एक और दक्षिण राज्य कर्नाटक के महानगर मैसूर भी महिला सोलो ट्रैवलिंग के लिहाज से सेफ और एंटरटेनिंग है. यहां का कल्चर आपको अपनी ओर खींचेगा. सुबह मैसूर पैलेस की भव्यता का आनंद लेते हुए बिताएं और शाम को देवराज मार्केट में सिल्क और चंदन की खरीदारी जरूर करें. मैसूर की सबसे खास बात यह है कि यहां के स्थानीय लोग बेहद मददगार और दयालू हैं, यहां के लोगों के स्वभाव से आपको घर वाली फीलिंग का एहसास होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

वाराणसी
घाटों का शहर वाराणसी देश की धार्मिक नगरी भी कहा जाता है. महिला सोलो ट्रैवलिंग को देखते हुए वाराणसी के घाट के आसपास की जगह बेहद कूल है. यहां आपको कदम-कदम पर रिलीजियस वाइब्स आएंगी. यहां की भीड़ में महिला खुद को सेफ समझ सकती हैं और खुलकर घूम सकती हैं. वहीं, शाम को गंगा के घाट पर होने वाली दिव्य आरती आपके मन को बहुत शांति देगी और यह आपकी लाइफ का बड़ा शानदार अनुभव होगा.

उदयपुर
जयपुर के बाद राजस्थान के किलों और झीलों के शहर उदयपुर भी एक बेहद सुंदर और ऐतिहासिक जगह है, जहां महिला अकेली भी सुकून से घूम सकती हैं. यहां पिचोला झील में बोटिंग से बागेर की हवेली में राजस्थान की परंपरा और संस्कृति आपको भारत का दर्शन कराएगी. यहां, बैठकर पल बिताने पर आपको बहुत सेफ फील होगा. यहां, क्राइम रेट भी ज्यादा नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

शिलॉन्ग
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक खूबसूरत प्लेस हैं, जो कि पूरी तरह से शानदार हिल स्टेशन है. यहां महिला सोलो ट्रेवलर कुदरत को करीब से देखने का अनुभव ले सकती हैं. यहां आपको किसी भी तरह से डरने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह क्राइम फ्री एरिया है. यहां के स्थानीय लोग आपकी हरसंभव मदद करने को आगे आएंगे. यहां कैफे में लाइव म्यूजिक प्रोग्राम होते हैं, जो आपके मन तो शांति प्रदान करेंगे.

अल्लेपी
केरल का अल्लेपी किसी जन्नत से कम नहीं है. अल्लेपी हाउसबोट क्रूज सिटी के नाम से मशहूर है. यह लक्षद्वीप सागर पर बसा शहर है, जो अपनी हरियाली और समंदर के साफ पानी के लिए जाना जाता है. यहां को लोग अपनी मेहमाननवाजी के लिए मशहूर हैं. अगर सोलो ट्रेवलिंग का आनंद उठाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. यहां का सीफूड आपके मुंह में पानी ला देगा और सुनहरे सूर्यास्त का नजारा आपकी आखों में हमेशा के लिए बस जाएगा. एक तरह से अल्लेपी फोटो खींचने वाली जगह है.

हम्पी
कर्नाटक का हम्पी यूनेस्को के विश्व के विरासत जगहों में शामिल है. यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं और अपने साथ कभी ना भुला पाने वाला अनुभव लेकर जाते हैं. महिला सोलो ट्रेवलर के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यह अपने आश्चर्यजनक खंडहरों के लिए मशहूर है, इसी के साथ यह पीसफुल कैफे और बैकपैकर वाइब के लिए भी पसंद किया जाता है. अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यह जगह सुरक्षित और फ्रेंडली है और साइकिलिंग के लिए भी बेस्ट है. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com