Christmas Weekend Near Delhi: दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है और क्रिसमस नज़दीक है. हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अभी से क्रिसमस के लिए प्लानिंग शुरु कर चुके है. क्योंकि क्रिसमस पर लोग सर्दी की छुट्टीयां एन्जॉय करने के लिए कहीं न कहीं घूमने जरूर जाते हैं. क्रिसमस महीने के आखिर में होता है, ऐसे में लोगों को छुट्टी एन्जॉय करने के लिए काफी समय भी मिल जाता है. लेकिन, इसके लिए सभी के मन में ये सवाल भी जरूर आता है कि आखिर क्रिसमस वीकेंड एन्जॉय करने के लिए कहां जाना चाहिए. ज्यादातर लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए अपने आसपास के शहरों वाले ही डेस्टिनेशन पसंद करते हैं. क्योंकि आसपास जाने में न ही आपका ज्यादा टाइम बर्बाद होगा और न ही ज्यादा पैसे खर्च होंगे. अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो हम आपकी इस परेशानी का हल निकाल देते हैं और आपको बताते हैं कि दिल्ली के आसपास वो कौन सी जगहें हैं जहां आप अपना क्रिसमस वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं वो भी बेहद कम बजट में....
Long Weekend Destinations: लंबे वीकेंड का मज़ा लेना है तो इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं
जयपुर
दिल्ली से 278 किमी की दूरी पर स्थित जयपुर एक रंगीन शहर है, जो देश के कुछ सबसे खूबसूरत आकर्षक शहरों में से एक है. सिटी पैलेस से हवा महल तक, यहां की हर एक जगह ऐतिहासिक और खूबसूरत है. यहां भी आपको अच्छा और किफायती खाना मिलेगा. साथ ही यहां आप ढेर सारी मनपसंद चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं.
मसूरी
सर्दियों के मौसम के लिए पहाड़ों की रानी यानि मसूरी एक बेहद खूबसूरत जगह है. मसूरी, दिल्ली के आसपास के सबसे अच्छे डेस्टिनेशन में से एक है. सर्दियों की सुबह और पहाड़ों का मनमोहक दृश्य आपको बहुत पसंद आएगा. मसूरी, दिल्ली से लगभग 275 किमी दूर है और सड़क मार्ग से आप लगभग 6 घंटे में पहुँच सकते हैं.
इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, मिलेगा खुशनुमां मौसम और बेहतरीन नज़ारे
आगरा
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली के नज़दीक आगरा जाना एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये जगह ऐतिहासिक होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी है. साथ ही यहां आप बस, कैब या फिर अपनी खुद की गाड़ी से भी जा सकते हैं. घूमने के साथ ही आप लॉन्ग ड्राइव को भी मज़े से एन्जॉय करेंगे. यहां जाने के लिए आपका ज्यादा खर्च भी नहीं होगा. दिल्ली से आगरा लगभग 230 किलोमीटर की दूरी पर है. खाने की बात की जाए तो, यह शहर अपने स्ट्रीट फूड के लिए भी जाना जाता है. कम बजट में अच्छा खाना.
नीमराना
अगर आप सच में ज्यादा दूर का सफर नहीं करना चाहते हैं, तो नीमराना आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. दिल्ली से लगभग 125 किमी दूर स्थित, नीमराना के आसपास कई लोकप्रिय आकर्षण हैं. नीमराना किले से सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान भी पास ही है.
कम बजट में प्रकृति के मनोरम दृश्यों का मजा लेने के लिए करें इन जगहों का रुख...
जिम कॉर्बेट
भारत के सबसे पुराने वन्यजीव अभयारण्यों में से एक जिम कॉर्बेट भी काफी खूबसूरत और दिलचस्प जगह है. यहां हरे भरे जंगल और ढेर सारी पशु-पक्षी आपको देखने को मिलेंगे. जिम कॉर्बेट, दिल्ली से लगभग 255 किमी दूर है.
यह भी पढ़ें-
निधिवन...वह रहस्यमयी जगह जहाँ भगवान श्रीकृष्ण आज भी रासलीला करते हैं
जरूर देखने जाएं जयपुर के इन होटलों का शाही अंदाज़, जो पहले हुआ करते थे राजाओं के महल
Amritsar Trip: अगर आप अमृतसर जा रहे हैं तो यहां की इन चीजों को बिल्कुल न भूलें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं