India | Reported by: NDTV इंडिया, Translated by: अंजलि कर्मकार |बुधवार नवम्बर 16, 2022 06:32 PM IST Shraddha Murder Case: पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. फिर भी मर्डर वेपन खोजा जाना अभी बाकी है. पुलिस को उस आरी की तलाश है, जिससे आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए थे. इसके अलावा श्रद्धा का सिर कहां फेंका गया? हत्या के वक्त पहने गए कपड़े कहां हैं? पुलिस को अभी श्रद्धा का फोन भी नहीं मिला है, जिसे आफताब ने महाराष्ट्र या दिल्ली में कही फेंकने की बात कही थी.