सच की पड़ताल : साझा रिश्तों में मारी जाती हैं लड़कियां?

  • 16:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2023
हम कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, वो तस्वीरें जिसमें जलती हुई चिता के साथ जलता हुआ विश्वास दिखाई देता है. जो तस्वीर आप देखेंगे उसमें धू-धूकर के एक चिता जल रही है. ये चिता विश्वासों की है रिश्तों की है. एक ऐसे संबंध की है जिसकी शुरुआत बहुत खूबसूरत थी लेकिन जिसका अंत बहुत ही दुखद रहा. ऐसे में सवाल उठता है कि साझा रिश्तों में क्यों मारी जाती हैं लड़कियां? 

संबंधित वीडियो