
- गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में शादीशुदा व्यक्ति की लिव-इन पार्टनर ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी.
- मृतक हरीश शर्मा अपनी पत्नी और दो बेटियों को गांव में छोड़कर प्रेमिका के साथ किराये के फ्लैट में रह रहा था.
- हत्या का कारण प्रेमिका का पति की पत्नी से बात करना बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, इसी बात पर झगड़ा हुआ था.
गुरुग्राम में एक शादीशुदा शख्स की लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. उसकी गलती इतनी थी कि उसने अपनी पत्नी से बात की थी.वो अपनी प्रेमिका के साथ करीब एक साल से किराये के फ्लैट में लिव-इन में रह रहा था, जबकि पत्नी और दोनों बेटियों को गांव में छोड़ रखा था. घटना हरियाणा में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 की है. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीएलएफ फेज 3 इलाके में शनिवार तड़के 40 वर्षीय कबाड़ कारोबारी की उसकी पार्टनर ने कथित रूप से चाकू से हमला करके हत्या कर दी. गुरुग्राम के बलियावास गांव निवासी हरीश शर्मा, 27 वर्षीय आरोपी यशमीत कौर के साथ एक साल से ज्यादा समय से लिव-इन में रह रहे थे.
बीमार थी पत्नी, हालचाल लेता था शर्मा
पुलिस के अनुसार, दोनों यहां किराये के फ्लैट में रह रहे थे. घटना से पहले दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि हरीश अपनी पत्नी से क्यों बात करता है. हरीश शर्मा शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं जो उसकी पत्नी के साथ गांव में रहती थीं. पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से बीमार थी और शर्मा अक्सर उससे बात करता था, जिससे कौर नाराज रहती थी.

शनिवार की रात कौर ने शर्मा को अपनी पत्नी से बात करते हुए देख लिया और दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर कौर ने चाकू से शर्मा के सीने पर वार कर दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हरीश का दोस्त भी जांच के घेरे में
मृतक का एक दोस्त विजय उर्फ सेठी कथित तौर पर दूसरे कमरे में मौजूद था और वो भी पुलिस की जांच के घेरे में है. मृतक के भतीजे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कौर और विजय दोनों ने हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अशोक नगर निवासी कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं