विज्ञापन

मोहब्बत का दर्दनाक अंजाम: लिव इन पार्टनर से कर रही थी शादी की मांग, प्रेमी ने कर दिए 7 टुकड़े

एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रचना यादव हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी प्रदीप उर्फ़ दीपक अहिरवार से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पढ़िए खौफनाक कत्ल की कहानी...

मोहब्बत का दर्दनाक अंजाम: लिव इन पार्टनर से कर रही थी शादी की मांग, प्रेमी ने कर दिए 7 टुकड़े
  • 13 अगस्त को झांसी के किशोरपुरा गांव में खेत पर बने कुएं में एक महिला की दो बोरियों में भरी लाश मिली.
  • 20 अगस्त को एसएसपी ने बताया कि शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली 35 वर्षीय रचना यादव का था.
  • वह महेबा गांव के पूर्व प्रधान के साथ लिव-इन में रहती थी. शादी का दबाव बनाने पर उसका कत्ल कर दिया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पहले पति से तलाक और दूसरे पति की मौत के बाद लिव-इन रिलेशन में रह रही महिला को शादी के लिए दबाव बनाना महंगा पड़ गया. महिला की जिद से परेशान लिव-इन पार्टनर ने अपने दो साथियों से मिलकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और मामला छिपाने के लिए युवती के शव के सात टुकड़े कर बोरियों में भरकर कुएं और नदी में फेंक दिए. 13 अगस्त को झांसी जनपद के टोढ़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में खेत पर बने कुएं में एक महिला की दो बोरियों में भरी लाश मिली. लाश के पैर और सिर गायब होने से पुलिस शिनाख्त में जुट गई.

MP के टीकमगढ़ की रहने वाली

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस को कुछ सुराग मिले तो उन पर काम किया तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई. 20 अगस्त को एसएसपी ने बताया कि शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़  की रहने वाली 35 वर्षीय रचना यादव का था. उसका पहले पति से तलाक हो गया था. इसके बाद वह टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र निवासी शिवराज यादव के साथ रहने लगी थी और दोनों की शादी हो गई थी. इसी बीच शिवराज की मौत हो गई. फिर वह महेबा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल के संपर्क में दो साल पहले आई. दोनों गांव से बाहर लिव इन में रहने लगे. फिर रचना संजय पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन पहले से शादीशुदा संजय उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन रचना जिद पर अड़ी थी. ऐसे में 9 अगस्त को संजय ने अपने रिश्तेदार संदीप पटेल व दोस्त दीपक अहिरवार के साथ मिलकर रचना को खत्म करने की योजना बनाई.

कैसे हुआ रचना यादव का कत्ल

तीनों रचना को इलाज के बहाने कार से ले गये और रास्ते में गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दीपक अहिरवार ने रचना की लाश के 7 टुकड़े किए और बोरियों में बंद कर दिया. धड़ व हाथ तीन बोरियों में भरकर गांव के बाहर खेत में बने कुएं में फेक दिया, जबकि सिर व पैर अलग-अलग बोरियों में रखकर रेवन नदी में फेंक दिया. 13 अगस्त को कुएं से लाश मिलने पर पुलिस जांच में जुटी और आसपास के गांव से गुम हुई महिलाओं की जानकारी ली. इसी बीच महिला के भाई को सूचना मिली तो उसने पुलिस से संपर्क किया. सुराग मिलते ही पुलिस ने संजय पटेल से पूछताछ की तो वह सकपका गया. फिर सख़्ती से पूछताछ में उसने सारा राजफाश कर दिया. पुलिस ने संजय व संदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 21 अगस्त को पुलिस ने दीपक अहिरवार को मुठभेड़ में एनकाउंटर कर पकड़ लिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रचना यादव हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी प्रदीप उर्फ़ दीपक अहिरवार से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. आरोपी की फायरिंग के जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दीपक के पैर में गोली लगी. उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. घायल हत्यारोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस तथा बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com