Bhopal Murder Case: भोपाल के गायत्री नगर में 29 साल की रितिका सेन की हत्या ने सबको झकझोर दिया। उनके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत ने 27 जून की रात झगड़े के बाद रितिका का गला घोंट दिया। सचिन को शक था कि रितिका का अपने बॉस के साथ अफेयर है। गुस्से में उसने हत्या की और शव को कंबल में लपेटकर किराए के कमरे में छोड़ दिया।