प्रेमी ने ली Live In Partner की जान, सूटकेस में भरी लाश, 100KM दूर फेंकने से पहले ली Selfie | Kanpur

  • 5:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2025

प्रेमी ने ली Live In Partner की जान, सूटकेस में भरी लाश, 100KM दूर फेंकने से पहले ली Selfie | Kanpur यूपी के कानपुर से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने सबको झकझोर दिया है। इंस्टाग्राम पर हुए प्यार का अंत इतना भयानक होगा, किसी ने सोचा नहीं था। सूरज नाम के लड़के ने अपनी लिव-इन पार्टनर आकांक्षा की शक के चलते हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश को एक सूटकेस में भरा और अपने दोस्त के साथ बाइक पर 100 किलोमीटर दूर ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया। इस हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब उसने लाश वाले सूटकेस के साथ एक सेल्फी भी ली। 

संबंधित वीडियो