World | Edited by: सूर्यकांत पाठक |सोमवार अगस्त 7, 2023 12:57 AM IST यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार ब्रिटेन में कोविड -19 का एक नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, जिससे देश के स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वेरिएंट ईजी.5.1 (EG.5.1),जिसका निकनेम एरिस है, तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन से आया है. यह पहली बार पिछले महीने ब्रिटेन में पहचाना गया था.