Zara Hatke | Reported by: पूजा भारद्वाज |गुरुवार जून 17, 2021 09:01 AM IST महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. आपने सुना होगा कि इंसान अपना वजन घटाने के लिए सर्जरी कराते हैं. लेकिन इस बार ऐसी ही सर्जरी, किसी इंसान पर नहीं बल्कि एक कुत्ते पर की गई. पुणे में दीपिका नाम के कुत्ते की वजन कम करने के लिए सर्जरी हुई.