बहन सुनैना के साथ ऋतिक रोशन
नई दिल्ली:
कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर बताया था कि किस तरह उनकी बहन सुनैना ने अपना वजन कम किया. बहन की तारीफ करते हुए उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था. तब से हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर सुनैना ने वज़न कम करने लिए क्या किया होगा. ऐसे में लोगों के मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब देने के लिए सुनैना ने स्पॉटब्वॉयडॉट कॉम से बातचीत करते हुए एक-एक चीज के बारे में बताया.
पढ़ें: ऋतिक रोशन की बहन का यह 'ट्रांसफोर्मेशन' देखते रह जाएंगे आप
सुनैना का कहना था कि यह तो मुश्लिकों की शुरुआत भर थी. उन्होंने कहा, 'मुझे दिल से संबंधित बीमारियां भी हो गईं थीं. मुझे डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत भी रहने लगी. मेरी हेल्थ प्रॉब्लम लगातार बढ़ती जा रही थी और एक के बाद कई बीमारियों ने मुझे घेर लिया. मुझे मनोवैज्ञानिक की भी मदद लेनी पड़ी. सच कहूं तो मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी. दो कदम चलने पर ही मेरी सांस फूलने लगती थी.'
सुनैना ने यह भी बताया कि किस तरह उनकी बेरियाट्रिक सर्जरी हुई. उनके मुताबिक, 'सर्जरी से पहले मैं 140 किलो की थी और अब मैं 65 किलो की हूं. मैंने एक साल में 50 किलो वजन घटाया है. जी हां, एक साल में. यही वजह है कि आप लोगों ने मुझे एक साल तक किसी फंक्शन में आते-जाते नहीं देखा. मुझे पहले ही बता दिया गया था कि वजन कम होने में समय लगेगा. जब मैं अकेले रह रही थी तब मैं पागलों की तरह खाती थी लेकिन पिछले साल अगस्त में मैं अपने माता-पिता के घर में शिफ्ट हो गई और उसके बाद पिछले एक साल में मैंने 50 किलो वजन घटा लिया.'
पढ़ें: आमिर खान पांच महीने में कैसे हुए 'फैट से फिट'
वजन घटाने के बाद सुनैना के भाई ऋतिक ने उन्हें कॉम्प्लिमेंट भी दिया. सुनैना ने कहा, 'डुग्गू (ऋतिक) कुछ दिनों के लिए अमेरिका गया हुआ था और जब वह वापस आया तो उसने मुझे देखते ही कहा, 'कौन है ये लड़की?' मैं आपको बता नहीं सकती कि भाई की इस बात से मुझे कैसा महसूस हुआ. मैं फिर कहती हूं कि मुझे नई जिंदगी मिल गई है. मैं लोगों से यही कहूंगी कि अगर उन्हें वजन से जुड़ी परेशानियां हैं तो वे भी बेरियाट्रिक सर्जरी करा सकते हैं. इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है. '
अपने बढ़ते वजन के बारे में बातचीत करते हुए सुनैना ने कहा, 'मेरे दादा जी बीमार पड़ गए थे और इस वजह से उनकी एनजियोग्राफी करानी पड़ी. इसके दो हफ्ते बाद मेरे भाई (ऋतिक) की ब्रेन सर्जरी हुई और फिर उसके तलाक की खबर आ गई. मैं इतना कुछ संभाल नहीं पा रही थी. मैं डिप्रेशन में चली गई और बहुत खाने लगी. इसके बाद मुझे डायबिटीज हो गई , मेरे लीवर का फैट भी बढ़ गया था और मैं स्लीप डिस्ऑर्डर से भी परेशान रहने लगी.'Now that's what I call a transformation !! So so proud of you didi @roshansunaina #keepgoing #impossibleisNothing pic.twitter.com/yQA4OZ4N9K
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 7, 2017
पढ़ें: ऋतिक रोशन की बहन का यह 'ट्रांसफोर्मेशन' देखते रह जाएंगे आप
सुनैना का कहना था कि यह तो मुश्लिकों की शुरुआत भर थी. उन्होंने कहा, 'मुझे दिल से संबंधित बीमारियां भी हो गईं थीं. मुझे डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत भी रहने लगी. मेरी हेल्थ प्रॉब्लम लगातार बढ़ती जा रही थी और एक के बाद कई बीमारियों ने मुझे घेर लिया. मुझे मनोवैज्ञानिक की भी मदद लेनी पड़ी. सच कहूं तो मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी. दो कदम चलने पर ही मेरी सांस फूलने लगती थी.'
सुनैना ने यह भी बताया कि किस तरह उनकी बेरियाट्रिक सर्जरी हुई. उनके मुताबिक, 'सर्जरी से पहले मैं 140 किलो की थी और अब मैं 65 किलो की हूं. मैंने एक साल में 50 किलो वजन घटाया है. जी हां, एक साल में. यही वजह है कि आप लोगों ने मुझे एक साल तक किसी फंक्शन में आते-जाते नहीं देखा. मुझे पहले ही बता दिया गया था कि वजन कम होने में समय लगेगा. जब मैं अकेले रह रही थी तब मैं पागलों की तरह खाती थी लेकिन पिछले साल अगस्त में मैं अपने माता-पिता के घर में शिफ्ट हो गई और उसके बाद पिछले एक साल में मैंने 50 किलो वजन घटा लिया.'
पढ़ें: आमिर खान पांच महीने में कैसे हुए 'फैट से फिट'
वजन घटाने के बाद सुनैना के भाई ऋतिक ने उन्हें कॉम्प्लिमेंट भी दिया. सुनैना ने कहा, 'डुग्गू (ऋतिक) कुछ दिनों के लिए अमेरिका गया हुआ था और जब वह वापस आया तो उसने मुझे देखते ही कहा, 'कौन है ये लड़की?' मैं आपको बता नहीं सकती कि भाई की इस बात से मुझे कैसा महसूस हुआ. मैं फिर कहती हूं कि मुझे नई जिंदगी मिल गई है. मैं लोगों से यही कहूंगी कि अगर उन्हें वजन से जुड़ी परेशानियां हैं तो वे भी बेरियाट्रिक सर्जरी करा सकते हैं. इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं