
फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के किशारों के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी और विभिन्न वजन घटाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने वाली पोस्टों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है. इस पहल के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर इस तरह के पोस्टों को नहीं देख पाएंगे. इंस्टाग्राम की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर एम्मा कॉलिंस ने बुधवार को एक बयान में कहा, "कुछ पोस्ट 18 वर्ष से कम आयु के यूजर्स से छिपाए जाएंगे, जबकि अन्य को इंस्टाग्राम के साथ साथ मूल कंपनी के प्लेटफॉर्म फेसबुक से हटा दिया जाएगा."
ये भी पढ़ें: ऑटो में पौधे लगे देख Akshay Kumar का आया कुछ ऐसा रिएक्शन, फोटो हुई वायरल
सीबीएस न्यूज डॉट कॉम ने कॉलिंस के हवाले से कहा, "हम इंस्टाग्राम को प्रत्येक यूजर के लिए सकारात्मक स्थान बनाना चाहते हैं और यह नीति दबाव को कम करने के लिए हमारे चल रहे काम का हिस्सा है जिसे लोग सोशल मीडिया के परिणामस्वरूप कभी-कभी महसूस कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें: कड़ाही में सिक्कों को भून रहा था ये शख्स, प्लेट हटाते ही बन गए नोट, एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
अभिनेत्री जमीला जमील सहित सोशल मीडिया यूजर्स लंबे समय से फेट लॉस को बढ़ावा देने के लिए किम और क्लो कार्दशियन और काइली जेनर जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों की आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिख को रेस्टोरेंट में नहीं जाने दिया, फिर किया विरोध, माफी मांगी तो बोले- '100 गरीब बच्चों को लंगर खिलाओ...'
जमीला ने पिछले साल नवंबर में ट्वीट किया था, जो वायरल हो गया था, उसमें कहा गया था, "क्या मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली व्यक्ति सच में इन डाइट/डिटॉक्स प्रोडकट को लेकर हमारे साथ इमानदार हैं."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं