
भारत की दिग्गज टेनिस महिला खिला़ड़ी रिया भाटिया (Riya Bhatia) ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju Sports Mnister) से ट्विटर पर मदद मांगी. दरअसल भारत की नंबर 2 टेनिस महिला खिलाड़ी (Indian women Tennis player) को 2021 WTA Tour में भाग लेने के लिए यूएसए (USA) जाना है लेकिन अभी तक अमेरिकी वीजा उन्हें नहीं मिल पाया है, ऐसे में रिया ने ट्विटर पर मदद के लिए खेल मंत्री रिजिजू को ट्वीट किया है. दिग्गज टेनिस महिला खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'नमस्कार सर, किरेन रिजिजू, मैं वर्तमान में एकल महिलाओं में भारत नंबर 2 पर हूं. मेरे पास 26 जुलाई से यूएसए में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका है, लेकिन मैं अपने यूएस वीज़ा के लिए तत्काल अपॉइंटमेंट लेने में असमर्थ हूं, कृपया मेरी मदद करें.'
Hello sir @KirenRijiju.I am currently ranked India No. 2 in singles women's.I have a chance to represent India in WTA tournaments in USA from 26th July.
— riya bhatia (@riyatennis) July 3, 2021
But I am unable to get an appointment for my US visa urgently. If you could kindly help me out. @PMOIndia @USAndIndia #visa
रिया भाटिया के द्वारा किए गए ट्वीट पर तुरंत ही खेल मंत्री ने रिप्लाई किया और उन्हें अपने ट्वीट में लिखा है कि वो इस मामले में देख रहे हैं. खेल मंत्री के द्वारा तुरंत रिस्पांस लेने पर सोशल मीडिया पर उनकी ताऱीफ हो रही है. लोग खेल मंत्री की तारीफ भी कर रहें हैं और साथ ही रिया को टूर्नामेंट के लिए अग्रिम बधाई देते नजर आ रहे हैं.
Let me check @riyatennis
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 4, 2021
So nice , Hon'ble Minister @KirenRijiju is responding so fast to the tweet.
— Nixon Joseph (@NixonJoseph1708) July 4, 2021
Missing @SushmaSwaraj for such moments... Plz help @DrSJaishankar
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) July 4, 2021
Sir, i am sure you will help her the best possible way. But important question is why such a high ranked player needed help of Twitter to reach you. Please see if that also can be addressed.
— Prasad Karambelkar ???????? (@krab09) July 4, 2021
बता दें कि भारतीय महिला टेनिस महिला रैंकिंग में वर्तमान में नंबर वन पर अंकिता रैना हैं और साथ ही दूसरे नंबर पर रिया भाटिया हैं. हाल के समय में रिया ने प्रोफेशनल टेनिस में गजब का परफॉर्मेंस किया है और अपने नाम को चर्चित करने में सफल रहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं