India vs New Zealand 2nd ODI Free LIVE Score Updates: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत से मिले 285 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने हेनरी निकोल्स का शिकार किया. इससे पहले हर्षित और सिराज ने दोनों छोर से कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे न्यूजीलैंड 13 ओवर तक 50 का स्कोर पार नहीं कर पाई है. भारत को हर्षित राणा ने पहली सफलता दिलाई है. (SCORECARD)
केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने राजकोट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 का लक्ष्य दिया है. भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन इसके बाद जब विकेट गिरा तो टॉप ऑर्डर संभल नहीं पाया. भारत को 70 के स्कोर पर पहला झटका लगा था और इसके बाद भारत ने 118 के स्कोर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, इसके साथ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. जडेजा 27 रन बनाकर लौटे. फिर राहुल ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 57 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 पार पहुंचाया. भारत के लिए केएल राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के दम पर नाबाद 112 रन बनाए. जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन
Here are the LIVE Score Updates of the 2nd ODI Match between India and New Zealand straight from Niranjan Shah Stadium, Khandheri, Rajkot
India vs New Zealand 2nd ODI Live: जडेजा बना रहे दवाब
रवींद्र जडेजा एक छोर से दवाब बना रहे हैं. लेकिन दूसरे छोर से अभी कुलदीप हैं और उन्हें मार पड़ रही है. डेरेल मिशेल और विल यंग दोनों अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट बढ़कर 5 के करीब है और जरूरी रन रेट 6.50 से थोड़ा अधिक. न्यूजीलैंड को 26 ओवर में जीत के लिए 173 रन चाहिए.
24.0 ओवर: न्यूजीलैंड 112/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत को तीसरे विकेट की तलाश
भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. कुलदीप अटैक पर आए तो उन्हें मार पड़ी. कुलदीप के ओवर से दोनों बल्लेबाजों पर प्रेशर थोड़ा कम जरूर हुआ होगा. कुलदीप से ओवर से 14 रन आए.न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के करीब.
21.0 ओवर: न्यूजीलैंड 96/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: एक और अच्छा ओवर
प्रसिद्ध कृष्णा का एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए. मिशेल ने क्रीज पर आने के बाद से स्कोरबोर्ड चलाए रखा है. वहीं विल यंग अपने पैर जमा चुके हैं. दोनों की कोशिश अब रनों की गति बढ़ाने पर होगी. दूसरी तरफ अब कुलदीप अटैक पर आ सकते हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट 4.15 का है और जरूरी रन रेट 6.64 का. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 206 रन की जरूरत है.
19.0 ओवर: न्यूजीलैंड 71/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: फिर बढ़ रहा दवाब
पिच वैसी नहीं है जिस पर तेजी से रन बटोरे जाए. प्रसिद्ध कृष्णा के बाद रवींद्र जडेजा ने टाइट ओवर फेंका है. बीते दो ओवर में 7 रन आए हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट बढ़कर अब चार से अधिक का हो गया है, जबकि जरूरी रन रेट 6.50 के करीब का है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 33 ओवर में 214 रन चाहिए.
17.0 ओवर: न्यूजीलैंड 71/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: 15 ओवर पूरे
15 ओवर पूरे हुए. डेरेल मिशेल जब से आए हैं, उन्होंने रन गति की बढ़ाने की कोशिश की है. विल यंग धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. आखिरी ओवर से पिछले ओवर में 7 रन आए हैं. अब स्पिनर आ सकते हैं.
15.0 ओवर: न्यूजीलैंड 64/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: न्यूजीलैंड ने छुआ 50 का आंकड़ा
तो चलिए न्यूजीलैंड ने आखिरकार 50 का आंकड़ा छू लिया है. विल यंग ने स्क्वायर की दिशा में फ्लिक करके 2 रन बटोरे. अभी एक छोर से रेड्डी हैं और दूसरे से प्रसिद्ध. निकोल्स के आउट होने के बाद डेरेल मिशेल आए हैं. भारत को यहां पर विकेट की तलाश होगी.
13.2 ओवर: न्यूजीलैंड 50/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई सफलता
चलिए लगातार बन रहा दवाब विकेट के रूप में आया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोल्स को बोल्ड किया. छोटी गेंद पर पुल शॉर्ट का प्रयास था. लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद सीधे स्टंप में गई. निकोल्स 24 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए.
12.4 ओवर: न्यूजीलैंड 46/2
India vs New Zealand 2nd ODI Live: कसी हुई गेंदबाजी जारी
भारत की कसी हुई गेंदबाजी जारी है. पावरप्ले के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लगाया गया है और दूसरे छोर से नितीश कुमार रेड्डी हैं. 12 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड का स्कोर 50 पार नहीं हुआ है. क्रीज पर हेनरी निकोलस और विल यंग हैं और दोनों पर दवाब बढ़ता जा रहा है. न्यूजीलैंड का मौजूदा रन रेट 3.68 का है.
12.0 ओवर: न्यूजीलैंड 43/1
India vs New Zealand 2nd ODI Live: पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. आखिरी ओवर से 7 रन आए और न्यूजीलैंड पहले पावरप्ले में 34 रन बटोरने में सफल हुई है. न्यूजीलैंड का जरूरी रन रेट बढ़कर 6.27 का हो गया है. जबकि मौजूदा रन रेट 3.40 का है. न्यूजीलैंड को 40 ओवर में जीत के लिए 251 रन चाहिए.
10.0 ओवर: न्यूजीलैंड 34/1
India vs New Zealand 2nd ODI Live: हर्षित का मेडन ओवर
हर्षित राणा का मेडन ओवर. कीवी बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ता जा रहा है. अगर कोई लूज डिलवरी नहीं डाली गई तो दोनों में से कोई एक बड़ा शॉर्ट जरूर खेलने जाएगा. कीवी टीम का जरूरी रन रेट बढ़ता हुआ. पिच इतनी भी आसान नहीं है.
8.0 ओवर: न्यूजीलैंड 26/1
India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत को दूसरे विकेट की तलाश
भारत को दूसरे विकेट की तलाश है. हर्षित राणा और सिराज दोनों प्रेशर बनाए हुए हैं. अच्छी गेंदबाजी हुई है. न्यूजीलैंड का मौजूदा रन रेट 3.71 का है, जबकि जरूरी रन रेट 6.02 का है. न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 259 रन चाहिए जीत के लिए. पावरप्ले के तीन ओवर बाकी हैं. डॉट गेंद से कीवी टीम पर दवाब बढ़ता हुआ.
7.0 ओवर: न्यूजीलैंड 26/1
India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत को पहली सफलता
हर्षित राणा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. डेवेन कॉन्वे को जाना होगा. एक गेंद पहले ही कॉन्वे को जीवनदान मिला था. लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए. अंदर आती हुई गेंद थी. पैड से लगकर स्टंप्स से टकराई. न्यूजीलैंड को पहला झटका. कॉन्वे 21 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए.
5.2 ओवर: न्यूजीलैंड 22/1
India vs New Zealand 2nd ODI Live: 3 ओवर हुए
3 ओवरों का खेल हुआ. भारत को विकेट की तलाश है. सिराज और हर्षित आक्रमण पर हैं. न्यूजीलैंड ने 16 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 47 ओवर में 269 रन की जरूरत है.
3.0 ओवर: न्यूजीलैंड 16/0
India vs New Zealand 2nd ODI Live: लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आए कॉनवे और निकोल्स, जीत के लिए मिला है 285 रन का टार्गेट
भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कीवी टीम की तरफ से कॉनवे और निकोल्स पारी का आगाज कर रहे हैं.
India vs New Zealand 2nd ODI Live: केएल राहुल का 8वां वनडे शतक
भारत ने केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में जीत के लिए 285 रन का टारगेट दिया है. रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 12.2 ओवरों में 70 रन जुटाए. रोहित शर्मा 38 गेंदों में 4 चौकों के साथ 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से कप्तान गिल ने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी 29 रन से ज्यादा नहीं जुटा सकी. शुभमन गिल 53 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों के साथ 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कोहली ने 23 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
भारतीय टीम 118 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 गेंदों में 73 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया. जडेजा टीम के खाते में 27 रन जोड़कर आउट हुए. केएल राहुल ने नितीश रेड्डी (20) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को 248 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
एक छोर पर बल्लेबाज अपने विकेट गंवाते जा रहे थे, दूसरे छोर पर केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने करियर का 8वां वनडे शतक लगाया. केएल राहुल ने इस पारी में 92 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 छक्के और 11 चौकों के साथ नाबाद 112 रन बनाए. उनकी इस पारी की मदद से भारत ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए.
India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत ने बनाए 284
केएल राहुल 112 रन बनाकर नाबाद रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा है. इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हुई. भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए. न्यूजीलैंड को सीरीज बचाने के लिए 285 रन बनाने होंगे.
India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत के 280 रन
अब 2 गेंद बाकी हैं और भारत ने 280 रन बना लिए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा. जबकि सिराज ने पहली ही गेंद पर सिंगल ले लिया था. क्या भारत 290 तक पहुंच पाएगा?
IND vs NZ LIVE Score 2nd ODI:केएल राहुल का शतक
केएल राहुल ने शतक जड़ा. 87 गेंदों में यह शतक आया है. छक्के के साथ शतक पूरा किया. वनडे करियर का 8वां शतक. शतक के दौरान 9 चौके और एक छक्का जड़ा. इसके साथ ही इस ओवर से 14 रन आए हैं. केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियां कर भारत को 250 के पार पहुंचाया है. काफी अहम समय पर आया यह शतक.
48.0 ओवर: भारत 272/7
IND vs NZ LIVE Score 2nd ODI: 12 गेंद बाकी
अब 12 गेंद बाकी हैं. केएल राहुल अपने शतक से 12 रन दूर हैं. राहुल-राहुल का शोर हो रहा है स्टेडियम में. भारत कितना स्कोर करेगा अब यह सिर्फ केएल राहुल पर ही निर्भर करता है. भारत 280 तक पहुंच पाता है या नहीं, सिर्फ राहुल और राहुल तय करेंगे.
48.0 ओवर: भारत 258/7
IND vs NZ LIVE Score 2nd ODI: हर्षित आए, हर्षित लौटे
हर्षित आए और गए. उन्होंने 2 रन बनाए. बड़ा शॉर्ट खेलना चाहा था. जयडेन लेनोक्स का पहला वनडे विकेट. फ्लाइटेड बॉल थी. वह शॉर्ट खेलने में जल्दी कर गए. जोरदार शॉट लगाने की कोशिश में थोड़ा पीछे हटे. टाइमिंग बिल्कुल नहीं थी. ब्रैसवेल लॉन्ग-ऑफ से आए और मुश्किल कैच को आसानी से पकड़ लिया.
47.2 ओवर: भारत 256/7
IND vs NZ LIVE Score 2nd ODI: 18 गेंद बाकी
आखिरी के 3 ओवर बाकी हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ा है. तीन ओवर के बाद यह बाउंड्री आई है. भारत का स्कोर 250 पार हुआ. केएल राहुल अपने शतक से 13 रन दूर हैं.
47.0 ओवर: भारत 255/6
IND vs NZ LIVE Score 2nd ODI: भारत को लगा छठा झटका
भारत को छठा झटका लगा है. ऑफ स्टंप पर धीमी बाउंसर थी, इस पर पुल शॉर्ट खेलने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं हुई. डीप मिड विकेट पर लपके गए. फिलिप्स के लिए यह आसान कैच रहा. रेड्डी ने 21 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली.
46.2 ओवर: भारत 248/6
IND vs NZ LIVE Score 2nd ODI: काइल जैमिसन का एक ओवर बाकी
काइल जैमिसन का अभी एक ओवर बाकी है. उनके पिछले ओवर से 7 रन आए हैं. भारत का स्कोर 250 के करीब है. केएल राहुल को अब एक छोर से थोड़ी और तेज खेलना होगा. रेड्डी बल्ला हां रहे हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा है. आखिरी के 4 ओवर बाकी हैं अब.
46.0 ओवर: भारत 246/5
IND vs NZ LIVE Score: 5 ओवर बाकी
आखिरी के 5 ओवर बाकी हैं, जिस तरह से रन आ रहे हैं, उससे तो नहीं लगता कि भारत 300 के करीब पहुंच पाएगा. भारत यहां से 280 के पार जरूर जा सकता है. केएल राहुल अपने शतक से 25 रन दूर हैं. भारत का स्कोर 250 के करीब हैं. पिछले ओवर से 5 रन आए हैं.
45.0 ओवर: भारत 239/5
IND vs NZ LIVE Score: एक और अच्छा ओवर
एक और अच्छा ओवर भारत के लिए. रेड्डी ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा है. भारत धीरे-धीरे 250 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. केएल राहुल और रेड्डी की साझेदारी 43 रनों की हो चुकी है वो भी 35 गेंद पर.
44.0 ओवर: भारत 234/5
IND vs NZ LIVE Score: 10 रन का ओवर
इस ओवर से 10 रन आए हैं. केएल राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया था. बीते 4 ओवरों से रनों की गति बढ़ी थी. यह साझेदारी तेजी से पनप रही है. क्या राहुल आज अपना शतक जड़ पाएंगे?
43.0 ओवर: भारत 222/5
IND vs NZ LIVE Score: आखिरी के 9 ओवर बाकी
आखिरी के 9 ओवर बाकी हैं. भारत को अब तेजी से रन बटोरने होंगे. भारत का स्कोर 200 पार हो चुका है. देखना होगा कि क्या भारतीय टीम 300 के करीब पहुंच पाती है या नहीं. भारत का रन रेट 5 के करीब है. आखिरी 10 ओवर में 61 रन आए हैं.
41.0 ओवर: भारत 205/5
IND vs NZ LIVE Score: 200 रन पूरे
भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 150 से 200 के स्कोर के लिए भारत ने 45 गेंद ली है. जबकि 100-150 के स्कोर तक पहुंचने के लिए 92 गेंद ली गई थीं. रेड्डी ने सिंगल लिया.
40.1 ओवर: भारत 199/5
IND vs NZ LIVE Score: केएल राहुल का अर्द्धशतक
केएल राहुल का अर्द्धशतक, 52 गेंदों में यह फिफ्टी आई है. उन्होंने एक छोर संभाले रखा है. अब उन पर जिम्मेदारी है कि वह भारत को 300 के करीब लेकर जाएं. दूसरे छोर पर रेड्डी को कुछ आक्रमक शॉर्ट खेलने होंगे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े हैं. भारत 200 के स्कोर से 1 रन दूर.
39.5 ओवर: भारत 199/5
IND vs NZ LIVE Score: भारत को लगा पांचवां झटका
भारत को पांचवां झटका लगा है. रवींद्र जडेजा को जाना होगा. इसके साथ ही साझेदारी टूटी. अब कौन आएगा रेड्डी या हर्षित? रेड्डी आ रहे हैं. अब 12 ओवर बाकी हैं. भारत कम से कम 300 काा स्कोर करना चाहेगा. गेंदबाज के लेफ्ट साइड से शॉर्ट खेलना प्रयास था. लेकिन ब्रेसवेल ने डाइव लगाकर गेंद लपकी. जडेजा की पारी समाप्त हुई. 44 गेंदों में 1 चौके के दम पर 27 रन बनाए.
38.1 ओवर: भारत 191/5
IND vs NZ LIVE Score: केएल राहुल अर्द्धशतक की ओर
केएल राहुल अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा है. टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब है. दोनों के बीच साझेदारी 73 रनों की हो चुकी है.
38.0 ओवर: भारत 191/4
IND vs NZ LIVE Score: 7 रन का ओवर
आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं और उसमें भी बाउंड्री आई है. केएल राहुल धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को अब दोनों छोर से आक्रमण की उम्मीद होगी. टीम इंडिया का रन रेट 5 का है.
37.0 ओवर: भारत 181/4
IND vs NZ LIVE Score: चलिए आ गयी है बाउंड्री
आखिरकार बाउंड्री ना आने का सिलसिला खत्म हुआ. केएल राहुल ने इस ओवर में दो चौके जड़े हैं. नए नियमों के तहत न्यूजीलैंड को एक गेंद चुननी थी और उन्होंने उसका चुनाव कर लिया है. इससे पहले वाले ओवर में भी बाउंड्री आई थी. केएल राहुल ने इंटेट साफ कर दिया है. वो अब एक छोर से आक्रमक शॉर्ट खेलना शुरू करेंगे.
36.0 ओवर: भारत 174/4
IND vs NZ LIVE Score: 17वें ओवर से नहीं आई है बाउंड्री
भारत के लिए आखिरी बाउंड्री शुभमन ने लगाई थी. 16.4 ओवर के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई बाउंड्री नहीं आई है. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बीच साझेदारी 31 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवर में 31 रन आए हैं और भारत ने 1 विकेट गंवाया है. भारत का रन रेट 5 से नीचे का है. दोनों बल्लेबाजों को अब अपना गियर बदलना पड़ेगा.
32.0 ओवर: भारत 148/4
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: केएल राहुल और जडेजा क्रीज पर
राहुल और जडेजा क्रीज पर जमकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अब बड़ी साझेदारी करने की कोशिश में हैं, भारत का स्कोर 133/4 है. जडेजा 6 और राहुल 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: कोहली बोल्ड, भारत को चौथा झटका
ओह, 23 रन बनाकर विराट कोहली बोल्ड हो गए हैं. क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर कोहली प्लेडाउन हो गए. कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. कोहली ने कट शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप पर जा लगी. आउट होने के बाद कोहली काफी निराश नजर आए . आब क्रीज पर जडेजा और राहुल मौजूद हैं.
भारत 118/4 (23.3 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: अय्यर 8 रन बनाकर आउट
श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अय्यर के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. अब क्रीज पर कोहली और राहुल मौजूद हैं.
भारत 116/3 (21.5 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: कोहली और अय्यर क्रीज पर
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर इस समय क्रीज पर हैं. दोनों संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
भारत 112/2 (20 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: भारत के 100 रन पूरे
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं, कोहली क्रीज पर हैं, उनका साथ क्रीज पर श्रेयस अय्यर दे रहे हैं.
भारत 100/2 (17 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: भारत को दूसरा झटका
भारत के दो विकेट गिर गए हैं, शुभमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. गिल 56 रन बनाकर पेवलियन लौटे हैं. अब क्रीज पर अय्यर और कोहली मौजूद हैं,
भारत 99/2 (16.5 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं गिल हुए आउट
शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. गिल के बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकले हैं. लेकिन गिल अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और 56 रन बनाकर आउट हुए.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: गिल का बैक टू बैक अर्धशतक
शुभमन गिल ने पिछले वनडे 56 रन की पारी खेली थी. वहीं, अब दूसरे वनडे में भी गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
भारत 90/1 (16 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: शुभमन गिल का अर्धशतक
गिल ने 47 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल और कोहील इस समय क्रीज पर मौजूद हैं भारत ने 15 ओवर में अबतक 87 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: कोहली और गिल क्रीज पर
क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल मौजूद हैं, कोहली 7 रन और गिल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की.
भारत 83/1 (14.3 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: शुभमन गिल अर्धशतक के करीब
गिल इस समय क्रीज पर हैं और अर्धशतक के करीब है. गिल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं.
भारत 83/1 (14 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: विराट कोहली क्रीज पर, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं क्रीज पर आते ही कोहली ने चौका लगाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली अब भारत और न्यूजीलैंड वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1750 रन बनाए थे. वहीं, अब कोहली, सचिन से आगे निकल गए हैं.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: रोहित 24 रन पर आउट
भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए,
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: शुभमन गिल का क्लास
रोहित के साथ-साथ गिल भी खराब गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं. गिल ने अबतक अपनी पारपी में 5 चौके लगा लिए हैं.
भारत 63/0 (11.0 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: 10 ओवर में 57 रन
10 ओवर का खेल हो गया है. भारत ने 10 ओवर में 57 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 31 गेंद पर 21 और कप्तान शुभमन गिल 31 गेदं पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत 57/0 (10 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने एशिया में खेलते हुए वनडे में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा भारत के चौथे बल्लेबाज हैं.
एशिया में सबसे ज्यादा वनडे रन
12067 - सचिन तेंदुलकर (281 पारी)
9121 - विराट कोहली (177 पारी)
8448 - सनथ जयसूर्या (268 पारी)
8249 - के संगकारा (216 पारी)
7342 - महेला जयवर्धने (235 पारी)
7103 - एमएस धोनी (186 पारी)
7000 -रोहित शर्मा (162 पारी)*
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: रोहित और गिल की आतिशी बल्लेबाजी
हिट मैन और शुभमन गिल धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अब कीवी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. भारत के 50 रन भी पूरे ह गए हैं.
भारत 55/0 (9.0 ओवर)
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: रोहित के बाद गिल का भी धमाका
रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल भी धमाकेदार अंदाज में रन बना रहे हैं. गिल और रोहित के बीच अबतक 49 रन की पार्टनरशिप हो गई है. गिल 27 गेंद पर 25 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: रोहित शर्मा का तूफान
रोहित शर्मा ने अपना गियर बदल लिया है और तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने 22 गेंद पर 19 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर 7 ओवर में 31 रन है.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: रोहित शर्मा ने जमाया रंग, गिल से भी तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद
छठे ओवर में रोहित शर्मा ने दो शानदार चौका लगाया है, ये भारतीय पारी का तीसरा चौका है, जिसमे एक गिल के बल्ले से आया है, भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर अभी 6 ओवर में कुल 18 रन बनाये हैं.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: गिल-रोहित की जोड़ी की बेहद ही धीमी बल्लेबाजी
गिल-रोहित की जोड़ी की बेहद ही धीमी बल्लेबाजी, 5 ओवर में बने 10 रन
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: 4 ओवर में गिल-रोहित ने बनाए हैं 6 रन
4 ओवर के खेल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के खाते में कुल 6 रन आये हैं, जिसमे गिल के बल्ले से एक मात्र चौका आया है.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार चौका
शुभमन गिल ने अंदाज बदलते हुए बल्ले का मुंह खोला है और शानदार चौका उनके कहते में जुड़ता हुआ, अब रोहित के बल्ले से भी आतिशबाजी की उम्मीद.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत
2 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 1 रन बनाया है, अब तक दोनों ही ओवर न्यूजीलैंड के नाम रहा है, कप्तान गिल ने अपना खाता हॉल लिया है वहीं रोहित शर्मा अभी भी इंतजार में हैं.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: जीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी
जेमिनसन ने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और कोई रन भारत के स्कोरबोर्ड पर नहीं लग पाया है, न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, गिल-रोहित की जोड़ी क्रीज़ पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बल्लेबाजी शुरू कर दी है, फिलहाल कप्तान गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा क्रीज़ पर हैं.
#TeamIndia Playing XI locked in for the 2️⃣nd ODI 🔒
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ysCIfYobtN
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0XDygtILp6
IND vs NZ 2nd ODI Live Updates: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दोनों टीमें:
भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन
भारतीय टीम स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), आयुष बदोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउलक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: नीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में मिला मौका
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, इसके साथ ही टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर रही है, वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद आयुष बडोनी के नाम की चर्चा थी लेकिन गिल ने बताया की नीश कुमार रेड्डी उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल किये गए हैं
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: विराट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड
जैसा कि आंकड़ों में साफ है, सचिन तेंदुलकर ने 42 पारियों में 1750 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने केवल 34 पारियों में ही यह आंकड़ा छू लिया है. कोहली का औसत (56.45) भी तेंदुलकर के औसत (46.05) से कहीं बेहतर है. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब अगले वनडे मैच पर टिकी हैं, जहां विराट कोहली के बल्ले से निकलने वाला पहला रन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत का शीर्ष स्कोरर बना देगा.
India vs New Zealand LIVE Score, 2nd ODI: विराट कोहली की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. कोहली के पास कीवी टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है. फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है. भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और मौजूदा भारतीय स्टार विराट कोहली, तीनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक जड़े हैं.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Updates: चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बडोनी स्क्वॉड में
पहले वनडे के दौरान चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया ने 26 वर्षीय आयुष बडोनी को स्क्वॉड में शामिल किया है, जो पहली बार भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं. बडोनी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है.
IND vs NZ 2nd ODI Possible Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11
संभावित भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी/आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह
दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड :
भारतीय टीम स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), आयुष बदोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउलक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.
IND vs NZ 2nd ODI Live Updates: घर में भारत का रिकॉर्ड बेहतर
घर में जीत की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम आगे है. टीम इंडिया ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 26 मैचों में जीत मिली है. वहीं विदेशी धरती पर टीम इंडिया को 14, जबकि कीवी टीम को 8 मैचों में जीत मिली है.
India vs New Zealand Head to Head Records 2nd ODI Live: कुछ ऐसा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड ने वनडे में अब तक 121 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने अब तक 63 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 50 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है.
India vs New Zealand 2nd ODI Live Updates: भारत को सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त
न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.