Sania Mirza Last Match: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने मंगलवार को दुबई में WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप (Dubai Tennis Championships) के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर अपने चमकदार करियर का अंत किया. सानिया और कीज की जोड़ी रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से ठीक एक घंटे तक चले मैच में 4-6, 0-6 से हार गईं.
वेरोनिका एकल में 11वें और युगल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं जबकि ल्यूडमिला युगल में 13वें स्थान पर हैं.
United🫂
— Dubai Tennis Champs (@DDFTennis) February 21, 2023
.@MirzaSania has played her final-ever match, wrapping up a 22-year-long career in Dubai 👏🏽#DDFTennis #WTA @WTA pic.twitter.com/vPOOzNgmDm
Six-time major champion 🏆
— wta (@WTA) February 21, 2023
Former doubles World No.1 🌟
Congrats on a fantastic career, @MirzaSania 💜#ThankYouSania pic.twitter.com/7mXdiu86dQ
छत्तीस वर्षीय सानिया 2003 में पेशेवर बनी थी. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम (Sania Mirza Grand Slam) खिताब जीते जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल है. महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते.
अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब (Sania Mirza career) में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते. उन्होंने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.
दुबई ओपन में दोनों टीमों ने शुरू में एक दूसरे की सर्विस तोड़ी जिससे एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था. हालांकि इसके बाद रूसी जोड़ी ने सानिया और कीज की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाकर पहला सेट अपने नाम किया.
सानिया और उनकी जोड़ीदार ने दूसरे सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके बाद वापसी करने में नाकाम रही.
* शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, महेश भट्ट की इस सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल का मिला था ऑफर
* PSL: नसीम शाह के यॉर्कर ने स्टंप्स का किया बूरा हाल, विंडीज स्टार को बोल्ड कर दिखाया जोश- VIDEO
भारतीय महिला Cricket Team लगातार तीसरी बार विश्व कप के Semifinal में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं