विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2019

Samsung Galaxy A80 और Galaxy A70 की भारत में यह होगी कीमत, लॉन्च की तारीख का भी खुलासा

Samsung Galaxy A70 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। यह खुलासा कंपनी ने किया है। साथ में यह भी जानकारी दी गई है कि अनोखे रोटेटिंग कैमरे वाला Samsung Galaxy A80 मई महीने में भारत लाया जाएगा।

Samsung Galaxy A80 और Galaxy A70 की भारत में यह होगी कीमत, लॉन्च की तारीख का भी खुलासा

Samsung Galaxy A70 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। यह खुलासा कंपनी ने किया है। साथ में यह भी जानकारी दी गई है कि अनोखे रोटेटिंग कैमरे वाला Samsung Galaxy A80 मई महीने में भारत लाया जाएगा। कंपनी ने दोनों ही हैंडसेट के प्राइस रेंज का भी खुलासा किया है। Samsung ने 2019 में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ से 4 बिलियन डॉलर (करीब 27,700 रुपये) राजस्व कमाने का लक्ष्य रखा है। इसके मद्देनज़र Galaxy A70 और Galaxy A80 को भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी है।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया कि कंपनी गैलेक्सी ए70 को अगले हफ्ते 25,000 रुपये- 30,000 रुपये के प्राइस रेंज में उतारेगी। गैलेक्सी ए80 को मई महीने में 45,000 रुपये- 50,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट उतारा जाएगा।

अहम खासियतों की बात करें Samsung Galaxy A70 हैंडसेट 6.7 इंच के इनफिनिटी यू डिस्प्ले, 4,500 एमएएच बैटरी, 25 वॉट सुपर-चार्जिंग फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

वहीं, Samsung Galaxy A8 को 10 अप्रैल को ही ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। यह फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है।

याद रहे कि कंपनी भारतीय मार्केट में पहले ही Samsung Galaxy A10, Samsung Galaxy A30 और Samsung Galaxy A50 को उतारा था।

Samsung Galaxy A70 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए70 (Samsung Galaxy A70) एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित सैमसंग वन यूआई (Samsung One UI) पर चलता है। डुअल-सिम वाले इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (डुअल 2.0 गीगाहर्ट्ज़+ हेक्सा 1.7 गीगाहर्ट्ज़) के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए70 (Samsung Galaxy A70) में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.7 है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Galaxy A70 में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएच की बैटरी दी गई है जो 25 वाट सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, लेकिन यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि इसमें ऑप्टिकल सेंसर है या फिर अल्ट्रासोनिक सेंसर। यह फोन फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.3x76.7x7.9 मिलीमीटर है।

Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम सैमसंग गैलेक्सी ए80 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी का वन यूआई है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड ‘न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले' है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह बिना नॉच के आता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा।

अब बात फोन के सबसे अहम फीचर यानी कैमरे की। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला रोटेटिंग कैमरा है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एक 3डी डेप्थ कैमरा भी है। साथ में एक आईआर सेंसर भी है। सेल्फी के लिए जैसे ही यूज़र सेल्फी मोड को चुनेंगे, तीनों कैमरे अपने आप पॉप-अप होकर फ्रंट पैनल पर रोटेट हो जाएंगे। Samsung Galaxy A80 के अन्य फीचर में स्टेडी वीडियो मोड, सीन ऑप्टिमाइज़र और फ्लॉ डिटेक्शन शामिल हैं।

इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। Samsung Galaxy A80 की बैटरी 3,700 एमएएच की है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.2x76.5x9.3 मिलीमीटर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com