विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

अब आपके गुम हुए एंड्रॉयड फोन को ढूंढने में भी मदद करेगा गूगल

अब आपके गुम हुए एंड्रॉयड फोन को ढूंढने में भी मदद करेगा गूगल
नई दिल्‍ली: अगर आप अपना एंड्रॉयड फोन कार में भूल जाएं या फोन घर में कहीं छूट जाय तो सर्च इंजन गूगल अब स्मार्टफोन खोजने में आपकी मदद कर सकता है।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि व्यक्ति डेस्कटॉप पर गूगल सर्च का इस्तेमाल कर यह काम कर सकता है। उसे बस जरूरत होगी 'फाइंड माई फोन' टाइप करने की और फोन का उचित स्थान आपको दिख जाएगा।

हालांकि इसके लिए उस शख्स को यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि उसने अपने रजिस्‍टर्ड फोन पर गूगल ऐप का लेटेस्‍ट वर्जन डाल रखा है या नहीं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि स्मार्टफोन की लोकेशन सर्विस चालू हो, जिससे गूगल उसे ढूंढ सके। एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के जरिये आप अपने फोन पर रिंग कर अपना फोन ढूंढ सकते हैं।

इस खूबी का इस्तेमाल कर व्यक्ति फोन चोरी होने या गुम होने पर फोन लॉक कर सकता है और उसके डाटा मिटा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल, गूगल सर्च, एंड्रायड फोन, जीपीएस, फाइंड माई फोन, Google, Google Search, Android Phone, GPS, Find My Phone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com