विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

Samsung Galaxy M40 और Samsung Galaxy A50 में कौन ज़्यादा दमदार?

हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Samsung Galaxy M40 की तुलना Samsung Galaxy A50 से की है।

Samsung Galaxy M40 और Samsung Galaxy A50 में कौन ज़्यादा दमदार?

Samsung Galaxy M40 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। यह कंपनी की Galaxy M सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और सबसे प्रीमियम भी। दाम 20,000 रुपये से कम होने की वजह से Galaxy M40 की भिड़ंत मार्केट में Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro जैसे स्मार्टफोन से है। देखा जाए तो इस फोन को Samsung ब्रांड के ही Samsung Galaxy A50 से भी चुनौती मिलती है, खाकर कीमत और स्पेसिफिकेशन में। अहम खासियतों की बात करें तो Galaxy M40 फुल-एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है। यह अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जो "स्क्रीन साउंड" टेक्नोलॉजी से लैस है।

हमने इस लेख में कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Samsung Galaxy M40 की तुलना Samsung Galaxy A50 से की है।

Samsung Galaxy M40 vs Samsung Galaxy A50: कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम40 को भारत में 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। हैंडसेट की बिक्री 18 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को अमेज़न इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बेचा जाएगा। यह मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट में उपलब्ध होगा।

कीमत में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपये है। लॉन्च के वक्त सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 19,990 रुपये में बेचा जाता था। इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,990 रुपये थी।

Samsung Galaxy M40 vs Samsung Galaxy A50: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वनयूआई पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले पैनल कंपनी की स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह हैंडसेट में ऑडियो वाइब्रेशन प्रोड्यूस करता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 612 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिया गया है।

भारतीय मार्केट में गैलेक्सी ए सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है Samsung Galaxy A50। इसमें में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन है, फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। गैलेक्सी ए50 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम मौज़ूद होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एम40 बनाम सैमसंग गैलेक्सी ए50: कैमरे

Galaxy M40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है। यह एआई सीन ऑप्टिमाइज़र और एफ/ 1.7 लेंस के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह डेप्थ सेंसर भी है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मो और हाइपरलैप्स के लिए सपोर्ट है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A50 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। रियर पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल सेंसर, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा हैडंसेट सैमसंग के इंटेलीजेंट सीन ऑप्टिमाइज़र के साथ आता है।

Samsung Galaxy M40 vs Samsung Galaxy A50: अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम40 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung के इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 7.9 मिलीमीटर है और इसका वज़न 168 ग्राम है।

Galaxy A50 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जासूसी उपग्रह तकनीक से पानी में मच्छरों के लार्वा पता लगा रहा है एक भारतीय स्टार्टअप
Samsung Galaxy M40 और Samsung Galaxy A50 में कौन ज़्यादा दमदार?
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Next Article
Google मैप्स लाया नया फीचर, कोरोना से लोगों को बचाने में कुछ इस तरह करेगा मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com