विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने सुशील कुमार के लिए पद्म भूषण की सिफारिश की

भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने सुशील कुमार के लिए पद्म भूषण की सिफारिश की
सुशील ने बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में मेडल जीते हैं (फाइल फोटो)
  • महिला रेसलर अलका और कोच यशवीर के नाम की भी सिफारिश
  • ओलिंपिक में दो व्‍यक्तिगत मेडल जीतने एकमात्र भारतीय हैं सुशील
  • वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जीत चुके हैं गोल्‍ड, खेल रत्‍न भी मिल चुका है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली.: दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है. महासंघ ने महिला पहलवान अलका तोमर और सुशील के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता यशवीर सिंह के नाम की सिफारिश भी इस सम्मान के लिए की है।

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘तीनों नामों की सिफारिश सम्मान के लिए पिछले महीने की गई थी।’ इससे पूर्व दो साल पहले ही सुशील के नाम की सिफारिश की गई थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया. सुशील एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीते हैं. उन्होंने 2008 बीजिंग खेलों में ब्रॉन्‍ज जबकि 2012 लंदन खेलों में गोल्‍ड मेडल जीता. देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पा चुके सुशील विश्व चैम्पियनशिप में गोल्‍ड और राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार गोल्‍ड जीतने के अलावा चार बार के राष्ट्रमंडल चैम्पियन भी हैं.

सुशील हालांकि रियो ओलिंपिक का हिस्सा नहीं थे और पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में नरसिंह यादव को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था. नरसिंह हालांकि डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण रियो खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे. डब्ल्यूएफआई ने उन्हें सुशील पर तरजीह दी थी क्योंकि उन्होंने पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ 74 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक कोटा हासिल किया था. सुशील ने 74 किग्रा वर्ग में भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर ट्रायल की मांग की थी लेकिन डब्ल्यूएफआई और दिल्ली हाईकोर्ट, दोनों ने इसे मांग को ठुकरा दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार, भारतीय कुश्ती महासंघ, पद्म भूषण, ओलिंपिक मेडल, Sushil Kumar, WFI, Padma Bhushan, Olympic Medal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com