बार्सिलोना को अपने अमेरिका दौरे में मेक्सिको के क्लब चिवास के हाथों 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मियामी:
स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना को अपने अमेरिका दौरे में बुधवार को मेक्सिको के क्लब चिवास के हाथों 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले को 70 हजार लोगों ने देखा। वेबसाइट 'यूरो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक चिवास की ओर से मार्को फेबियान ने दो मिनट के अंदर दो गोल करके चैम्पियंस लीग विजेता बार्सिलोना को चौंका दिया। बार्सिलोना के कोच पेप गुआडियोला अपनी टीम की इस हार से हैरान हैं लेकिन उन्हें चिवास के इस शानदार खेल से हैरानी नहीं हुई। पेप ने कहा, "मैं चिवास के प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं। मैक्सिकन फुटबाल बहुत मनोरंजक और प्रतिस्पर्धी है।" बार्सिलोना ने तीसरे मिनट में डेविड विला के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल की थी। गोल का यह अंतर मध्यांतर तक जारी रहा लेकिन मध्यांतर के बाद चिवास ने 12 मिनट के अंतराल पर तीन गोल करके 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। तीन में से दो गोल फेबियान ने किया। फेबियन ने 60वें और 62वें मिनट में जबकि एक गोल जियोवानी कासिलास ने 72वें मिनट में किया। इसके बाद 90वें मिनट में जोस लुइस वर्दुस्को ने चौथा गोल करके बार्सिलोना की हार पक्की कर दी। मैच के बाद फेबियान ने कहा, "यह किसी सपने के पूरा होने जैसा है। बार्सिलोना जैसी सशक्त टीम को हराना अपने आप में अनूठा अनुभव है। इस टीम के खिलाफ एक ही मैच में दो गोल करना और भी अनूठा है। मेरे लिए यह जश्न मनाने का मौका है।"