विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

बोरिस बेकर ने बताया, सानिया मिर्जा इसलिए हर टूर्नामेंट के दौरान मुझसे साथ में लंच करने को कहती हैं..

बोरिस बेकर ने बताया, सानिया मिर्जा इसलिए हर टूर्नामेंट के दौरान मुझसे साथ में लंच करने को कहती हैं..
बोरिस बेकर और सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
  • कोलकाता मैराथन में हिस्‍सा लेने आए हैं बोरिस बेकर
  • कहा-भारत के तीनों शीर्ष खिलाड़ी मेरे अच्‍छे मित्र हैं
  • मैं सानिया मिर्जा के लिए लकी हूं और वे मेरे लिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: सर्वोच्च विश्व वरीय रह चुके जर्मनी के पूर्व टेनिस दिग्गज बोरिस बेकर ने कहा कि भारत की मौजूदा स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा उनके लिए भाग्यशाली साबित हुई हैं. बेकर यहां 25के कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेने आए हुए हैं. उनसे जब भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के साथ संबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भारत के तीनों शीर्ष खिलाड़ी मेरे अच्छे मित्र हैं. वास्तव में मैंने जिस भारतीय खिलाड़ी को सर्वाधिक खेलते देखा वह सानिया मिर्जा हैं, क्योंकि वह इतनी शानदार खिलाड़ी हैं महिला युगल में दुनिया की सर्वोच्च खिलाड़ी भी हैं."

पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के मौजूदा स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के कोच रह चुके बेकर ने कहा, 'हम लगातार एक-दूसरे के लिए भाग्यशाली रहे हैं. हर बार फाइनल मैच के बाद हम साथ-साथ लंच करते हैं. वह अपनी जोड़ीदार के साथ होती हैं और मैं अपनी टीम के साथ और वह हर बार युगल खिताब जीतती हैं.' बेकर ने कहा, 'इसलिए सानिया हर बड़े टूर्नामेंट के दौरान मुझे साथ लंच करने के लिए कहती हैं, क्योंकि मैं उनके लिए भाग्यशाली हूं और वह मेरे लिए.' बेकर ने कहा कि इसी वजह से वह सानिया के बहुत करीब हैं. उन्होंने कहा, 'हम बहुत अच्छे मित्र हैं और लंबे समय से एकदूसरे को जानते हैं.' गौरतलब है कि बेकर हाल ही में तीन साल कोच रहने के बाद जोकोविक से अलग हुए हैं.

 बोरिस ने इस साझेदारी की समाप्ति को आम सहमति से उठाया गया कदम बताया. उन्होंने कहा कि पिछले छह माह कई स्तर पर चुनौतीपूर्ण रहे हैं. बोरिस ने कहा कि जोकोविक जितना समय कोर्ट में अभ्यास के लिए बिताते हैं, उन्होंने पिछले छह माह में उतना समय नहीं बिताया और सर्बिया के खिलाड़ी इस बात को जानते हैं.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sania Mirza, Good Luck, Boris Becker, Lunch, सानिया मिर्जा, भाग्‍यशाली, बारिस बेकर, लंच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com