विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

चाइना को लेकर फेसबुक पर भिड़े साइना के फॉलोअर्स, देशभक्ति पर सवाल

चाइना को लेकर फेसबुक पर भिड़े साइना के फॉलोअर्स, देशभक्ति पर सवाल
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फेसबुक पर चाइना निर्मित मोबाइल के साथ फोटो पोस्ट किया है.
  • साइना नेहवाल ने फोन हॉनर-8 के साथ फोटो पोस्ट की
  • प्रतिक्रिया में लिखा गया साइना चाइनीज उत्पाद प्रमोट करना बंद करो
  • कुछ ने सवाल उठाया कि क्या फेसबुक इंडियन प्रोडक्ट है?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कई बार यह देखा गया है कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी पहचान छुपाते हुए अभद्र  टिप्पणी करते रहते हैं. देशभक्ति के नाम पर दूसरों पर सवाल उठाते रहते हैं.  आज ऐसा एक मामला देखने को मिला जब फेसबुक में साइना नेहवाल के कुछ फॉलोअर्स ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं. दरअसल बात यह है कि साइना नेहवाल ने अपने फेसबुक पेज पर अपने नए चाइनीज फोन हॉनर-8 के साथ एक फोटो पोस्ट की थी और लिखा था “मेरा नया हॉनर-8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी पसंद है.’

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद साइना के फॉलोअर्स फेसबुक पर आपस में भिड़ गए.  कुछ लोग साइना की जोरदार आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग साइना के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. किसी ने लिखा साइना चाइनीज उत्पाद प्रमोट करना बंद करो. एक ने लिखा “आप भारत का गर्व हैं चाइनीज प्रोडक्ट प्रमोट करना बंद करो. आपके लिए मेरा बहुत सम्मान है और हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं.” दूसरे ने लिखा “मैं आप का फैन हूं लेकिन अगर आप कहेंगी कि चाइनीज प्रोडक्ट खरीदो, तो मैं नहीं खरीदूंगा.”

तीसरे ने लिखा चाइनीज फोन हमारे देश के लिए हानिकारक है. चौथे ने लिखा “मैंने यह फोन नहीं लिया क्योंकि यह चाइनीज प्रोडक्ट है और मैं एक इंडियन फोन लेना चाहता हूं, एक सेलिब्रिटी होने के नाते आपको यह फोन प्रोमोट नहीं करना चाहिए.” हद तो तब हो गई जब किसी ने लिखा “चीन फोन इस्तेमाल करना बंद करो, हम आपसे तब-तक नफरत करेंगे जब तक आप भारतीय फोन नहीं खरीदेंगी.'' किसी ने यह भी लिखा आप देश से बड़ी नहीं हैं, चाइना प्रोडक्ट को भूल जाइए. अब उनकी भारतीयता पर भी सवाल उठाया गया  एक ने लिखा ‘एक बार सोच के बताइए आप भारतीय हैं या चाइनीज.”

हालांकि ज्यादा लोग साइना के साथ खड़े हुए नजर आए. साइना के एक समर्थक ने लिखा “इतना कठोर मत बनो, वह एक चाइनीज खेल खेलती हैं, कल को यह मत बोलना कि यह गेम भी मत खेलो यह चीन का गेम है.’ साइना के एक और समर्थक ने लिखा “कई लोग उसे राष्ट्रविरोधी कर रहे हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें जो सामान आप इस्तेमाल करते हैं वह भी चाइना में बना हुआ है.आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप, मॉडम, यह सब चाइना में बना हुआ है.”

फिर किसी ने यह लिखा कि “जो लोग साइना की चाइना फोन इस्तेमाल के लिए आलोचना कर रहे हैं वह बताएं क्या फेसबुक इंडियन प्रोडक्ट है, दोस्तो आपका फेसबुक एकाउंट निष्क्रिय कर दो, आप सब देश-विरोधी हो जो अपने देश के लोगों की आलोचना करने के लिए अमेरिका का सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे हो.” एक समर्थक ने यह भी लिखा कि साइना जी आप जैसी खेलती हैं उसी तरह हमेशा खेलते रहो और आगे बढ़ते रहो.आपको क्या इस्तेमाल करना चाहिए क्या नहीं इस्तेमाल करना चाहिए, एक भारतीय होने के नाते आप भी अच्छे से समझती होंगी इस बात को कि देश की भलाई किस में है. सो आप लोगों की बातों की फिक्र न करें आप अपने खेल पर ध्यान लगाए रहें.”

कई लोग मजाक करते हुए भी नजर आए. किसी ने लिखा “मेरा फोन खराब हो गया है आपका पुराना फोन भेज दीजिए.” किसी ने लिखा “आपके फोन से मेरा एक फोटो ले लो.” किसी ने लिखा “यह फोन हमको गिफ्ट कर दो, चाइना का है तो क्या हुआ हम रख लेंगे.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइना नेहवाल, फेसबुक, फालोअर्स, चाइना के उत्पाद, देशभक्ति, विवाद, सोशल मीडिया, Saina Nehwal, Facebook, Fallowers, China Products, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com