यह 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी पिछले साल हांगकांग ओपन के दौरान टखने में चोट लगा बैठी थी और तभी से फिटनेस को लेकर परेशान है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
शीर्ष वरीय साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें चोट की कोई परेशानी नहीं है और वह मंगलवार से सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरू हो रहे इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। यह 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी पिछले साल हांगकांग ओपन के दौरान टखने में चोट लगा बैठी थी और तभी से फिटनेस को लेकर परेशान है। पिछले महीने स्विस ओपन ग्रां प्री के दौरान भी वह टखने पर टेप बांधकर खेली थी। साइना ने कहा, कुछ परेशानी थी लेकिन अब यह बेहतर है। आल इंग्लैंड और स्विस ओपन के दौरान मुझे दर्द हो रहा था लेकिन मुझे चोट लगे हुए चार महीने बीत चुके हैं और मैं खेलने के लिए फिट हूं। चीनी खिलाड़ियों की गैरमौजदूगी में यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी लेकिन उन्होंने साफ किया कि उनकी राह उतनी आसान भी नहीं होगी। साइना को पहले दौर में जापान की अई गोटो का सामना करना है जबकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर उन्हें पांचवीं वरीय एरिको हिरोसी से भिड़ना पड़ सकता है और साइना ने कहा कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैं पांच बार उससे खेली हूं लेकिन हाल में हम आल इंग्लैंड और स्विस ओपन में भिड़े थे। यह बराबरी का मुकाबला था। उसने पहले मुझे हराया और फिर मैंने उसे शिकस्त दी।