विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

हांगकांग ओपन : सिंधु का खिताब जीतने का सपना टूटा, फाइनल में ताई जु यिंग से हारीं

हांगकांग ओपन : सिंधु का खिताब जीतने का सपना टूटा, फाइनल में ताई जु यिंग से हारीं
फाइनल में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
कोवलून (हांगकांग): भारतीय शटलर पीवी सिंधु का हांगकांग ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका है. प्रतियोगिता के फाइनल में सिंधु को चीनी ताइपेई की ताई जु यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ताईपे की ताई जु यिंग ने यह महत्‍वपूर्ण खिताबी मुकाबला 21-15, 21-17 से जीता और सिंधु को उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.

रियो ओलिंपिक में भारत को सिल्वर पदक दिलाने वाली सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया था. यह मुकाबला 46 मिनट तक चला.

उधर, पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यान ओ योर्गेनसन को सीधे गेम में हरा दिया और अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया. 22-वर्षीय समीर वर्मा ने डेनमार्क के योर्गेनसन पर 21-19, 24-22 से जीत दर्ज की. क्वालीफायर के तौर पर आए समीर अब फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हांगकांग ओपन बैडमिंटन, पीवी सिंधु, हारीं, उपविजेता, Hongkong Open, Badminton, PV Sindhu, Lost
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com