विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2013

विजेंदर की नाडा डोप रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेगी पुलिस

विजेंदर की नाडा डोप रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेगी पुलिस
पुलिस ने कहा कि वह नाडा द्वारा विजेंदर के डोप परीक्षण को स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि इसकी कोई वैधता नहीं है। जीरकपुर ड्रग मामले में फंसे विजेंदर ने पंजाब पुलिस को नमूना देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बुधवार को नाडा अधिकारियों को प्रतियोगिता से इतर डोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा ओलिंपियन मुक्केबाज विजेंदर के डोप परीक्षण को स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि इसकी कोई वैधता नहीं है।

जीरकपुर ड्रग मामले में फंसे विजेंदर ने पंजाब पुलिस को नमूना देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बुधवार को नाडा अधिकारियों को प्रतियोगिता से इतर डोप परीक्षण के लिए नमूना दिया था।

फतेहपुर साहिब के एसएसपी एचएस मान ने कहा कि पुलिस नाडा परीक्षण की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं कर सकती क्योंकि ‘‘इसकी कोई वैधता नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जांच अधिकारी सीआरपीसी और आईपीसी के कानूनी प्रावधानों के तरह परीक्षण करवाएगा।’’ मान ने कहा कि इस मुक्केबाज का नमूना हासिल करने के लिए पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

इस मामले में विजेंदर की संभावित गिरफ्तारी के बारे में उन्होंने कहा कि इस समय वह कुछ नहीं कह सकते। मान ने कहा, ‘‘सब कुछ मामले की जांच और विभिन्न संदिग्धों की भूमिका पर निर्भर करता है।’’ इस बीच बुधवार को गिरफ्तार किए गए विजेंदर के साथी रामसिंह को आज सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पिछले महीने मोहाली के जीरकपुर में कनाडा में रहने वाले अनिवासी भारतीय अनूप सिंह कहलों के घर से 26 किग्रा हेरोइन मिलने के बाद वह 16वें आरोपी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब पुलिस, विजेंदर सिंह, ड्रग डीलर, अनूप सिंह कहलों, Vijender Singh, Anoop Singh Kehlon, Drug Smuggling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com