विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

मिल्खा की ख्वाहिश, उनके जीवित रहते एथलेटिक्स में मिले ओलिंपिक मेडल

मिल्खा की ख्वाहिश, उनके जीवित रहते एथलेटिक्स में मिले ओलिंपिक मेडल
मिल्खा सिंह (फाइल फोटो)
पुणे: फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय युवाओं को उनकी कहानी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके जीवित रहते एथलेटिक्स में ओलिंपिक पदक जीतना चाहिए।

मिल्खा ने रविवार को पुणे में मलाल के साथ कहा, 'मैं 1960 रोम ओलिंपिक में पदक जीतने से चूक गया था और अब तक मुझे इसका मलाल है। तब से आधी शताब्दी से अधिक बीत चुकी है, लेकिन कोई भारतीय एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक नहीं जीत पाया।'

उन्होंने कहा, 'यह मेरी आखिरी ख्वाहिश है कि ओलिंपिक खेलों के पोडियम पर किसी भारतीय एथलीट के गले में ओलंपिक पदक देखूं।' पुणे अंतरराष्ट्रीय खेल एक्सपो ने रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया और इस दौरान मिल्खा ने अपनी यह ख्वाहिश जताई।

मिल्खा ने कहा, 'मैं अंतिम प्रतिस्पर्धी रेस लगभग 50 साल पहले दौड़ा था, लेकिन इसके बाद इतने वर्षों में इतने बड़े देश में कोई मिल्खा पैदा नहीं हुआ। मैं विशेष तौर पर पुणे आया, क्योंकि जब मैं भारतीय सेना से जुड़ा तो यहां मैंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान छह से सात साल बिताए और इस शहर ने मुझे काफी कुछ दिया।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्लाइंग सिख, मिल्खा सिंह, एथलेटिक्स, ओलिंपिक 2016, Milkha Singh, Olympics, Athletics, Rio Olympic 2016, Flying Sikh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com