विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

भारत की हरिका पहली बाजी हारी, विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होने का खतरा

भारत की हरिका पहली बाजी हारी, विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होने का खतरा
प्रतीकात्‍मक फोटो
तेहरान: ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्‍ली हरिका को यहां विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल की पहली बाजी में चीन की टेन झोंग्यी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. तीसरी बार नाकआउट विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में खेल रही हरिका को झोंग्यी ने लगभग एकतरफा मुकाबले में कोई मौका नहीं दिया. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हरिका को अब हर हाल में झोंग्यी के खिलाफ अगली बाजी जीतनी होगी. अगली बाजी में ड्रॉ या हार भारतीय खिलाड़ी को विश्व चैम्पियनशिप से बाहर कर देगी.

एक अन्य सेमीफाइनल में रूस की एलेक्सांद्रा कोस्तेनिक ने जीत की स्थिति में होने के बाद भारी गलती की और उन्हें उक्रेन की अन्ना मुजिचुक के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे पहले, हरिका ने रैपिड टाइब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जार्जिया की नाना जाग्निजे को हराकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में स्‍थान बनाया था. उन्‍होंने रैपिड मुकाबले की पहली बाजी शानदार तकनीक का प्रदर्शन करके जीती थी जबकि दूसरी ड्रॉ समाप्‍त हुई थी. सेमीफाइनल मे पहुंचकर हरिका ने कम से कम ब्रॉन्‍ज मेडल सुनिश्चित कर लिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द्रोणवल्‍ली हरिका, विश्व महिला शतरंज, हारी, Harika Dronavalli, World Women Chess Championship, Lost
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com