खराब फार्म से जूझ रहे हरभजन सिंह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा क्रिकेट टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नाटिंघम:
खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब युवराज सिंह और हरभजन सिंह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए। बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है। हरभजन के पेट की मांसपेशियों में खिचाव है जबकि युवराज की बायीं तर्जनी में दूसरे टेस्ट के दौरान फ्रेक्चर हो गया। बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, चयन समिति ने विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा को उनका विकल्प चुना है। दोनों शीघ्र ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे। दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले युवराज को टिम ब्रेसनन की गेंद से चोट लगी थी। वहीं अब तक फ्लाप रहे हरभजन को भी दूसरे टेस्ट में ही चोट लगी। हरभजन ने दूसरे टेस्ट में सिर्फ 13.4 ओवर फेंके। वह दो टेस्ट में दो ही विकेट ले सके। युवराज को ठीक होने में चार सप्ताह लगेंगे जबकि हरभजन तीन सप्ताह में फिट हो जायेंगे। तीन सितंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरूआती कुछ मैचों से वह बाहर रह सकते हैं। भारतीय टीम श्रृंखला शुरू होने से पहले ही से खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। कंधे की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वीरेंद्र सहवाग आज टीम से जुड़ गए हैं और तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं। तेज गेंदबाज जहीर खान को पहले टेस्ट के पहले ही दिन मांसपेशियों में खिचाव आ गया। गौतम गंभीर को भी उस टेस्ट में कोहनी में चोट लगी जिसकी वजह से वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके।